Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 24 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज कामरूप (मेट्रो) जिले के क्षेत्री में इंडो–इज़राइल एग्रीकल्चरल प्रोजेक्ट के तहत बने सब्जियों के लिए सेंटर ऑफ एक्सीलेंस का उद्घाटन किया। 66 बीघा में फैला यह आधुनिक केंद्र हाई-टेक ग्रीनहाउस, सॉयल-लेस कल्टीवेशन और ऑटोमेटेड इरिगेशन जैसी उन्नत सुविधाओं से युक्त है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि इज़राइली तकनीकि और असम के उपजाऊ भूभाग का मेल किसानों की आमदनी बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगा। उन्होंने बताया कि केंद्र में तैयार किए गए सात लाख से अधिक पौधों को नौ जिलों में निःशुल्क वितरित किया गया है, जिससे किसानों को बड़ा लाभ मिल रहा है।
डॉ. सरमा ने युवाओं से प्रशिक्षण कार्यक्रमों का लाभ उठाने की अपील करते हुए कहा कि अत्याधुनिक सिंचाई और फर्टिगेशन प्रणाली किसानों को दूर से ही पानी और पोषक तत्वों की आपूर्ति नियंत्रित करने में सक्षम बनाएगी। अब तक 600 से ज्यादा किसानों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है।
मुख्यमंत्री ने भारत–इज़राइल की मजबूत मित्रता का उल्लेख करते हुए कहा कि इस सहयोग से असम को अनेक क्षेत्रों में लाभ मिलेगा। कार्यक्रम में इज़राइल के राजदूत रियूबेन अज़र सहित कई गणमान्य उपस्थित रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश