रंगिया में महिलाओं को सशक्त बनाने की दिशा में बड़ा कदम
गुवाहाटी, 24 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज रंगिया एलएसी की 32,787 महिला लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान के तहत 10 हजार रुपये की पहली किस्त वितरित की। इसमें 30,665 ग्रामीण और 2,122 शहरी क्षेत्र की महिलाएं शाम
रंगिया में महिलाओं को सशक्त बनाने हेतु मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा द्वारा चेक वितरित किए जाने की तस्वीर।


गुवाहाटी, 24 नवंबर (हि.स.)। मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने आज रंगिया एलएसी की 32,787 महिला लाभार्थियों को मुख्यमंत्री महिला उद्यमिता अभियान के तहत 10 हजार रुपये की पहली किस्त वितरित की। इसमें 30,665 ग्रामीण और 2,122 शहरी क्षेत्र की महिलाएं शामिल हैं।

अपने रंगिया दौरे के दौरान मुख्यमंत्री ने शांति राम लहकर पार्क, उनकी जीवन-आकृति प्रतिमा और पार्क परिसर में निर्मित घड़ी टावर का उद्घाटन किया। साथ ही पीडब्ल्यूडी के निरीक्षण भवन और कार्यालय भवनों का भी उद्घाटन किया।

कार्यक्रम की शुरुआत में उन्होंने वीर लाचित बरफूकन की जयंती पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नई पीढ़ी से उनके आदर्शों को अपनाने का आह्वान किया।

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से प्रेरित होकर राज्य सरकार महिलाओं को ‘लखपति’ बनाने की दिशा में कार्यरत है। उन्होंने बताया कि जनवरी तक 32 लाख महिलाओं को पूंजी सहायता दी जाएगी। पहली किस्त के उत्पादक उपयोग पर 25,000 रुपये की दूसरी और बेहतर उपयोग पर 50,000 रुपये की तीसरी किस्त मिलेगी।

डॉ. सरमा ने बताया कि रंगिया की कई महिलाएं ‘लखपति’ और ‘महालखपति’ बन चुकी हैं। उन्होंने नमिता कलिता और बबीता चौधरी के उदाहरण साझा किए, जो अपने-अपने व्यवसाय से हर महीने अच्छी आय अर्जित कर रही हैं।

उन्होंने कहा कि रंगिया में तीन हजार और महिलाओं को जल्द ही अरुणोदय योजना में शामिल किया जाएगा। 33,784 परिवार वर्तमान में इसका लाभ ले रहे हैं। साथ ही गैस कनेक्शन, निजुत मोइना योजना और अन्य सहायता से सरकार गरीब और मध्यम वर्गीय परिवारों के साथ खड़ी है।

कार्यक्रम में मंत्री चंद्र मोहन पटवारी, सांसद भुवनेश्वर कलिता, सांसद दिलीप सैकिया, विधायक भबेश कलिता सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।---------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश