गुरुद्वारा साहिब में मनी श्री गुरु तेग बहादुर जी की 150वीं शहीदी दिवस
रामगढ़, 24 नवंबर (हि.स.)। शहर के मेन रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में सोमवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी दिवस मनाया गया। इसे लेकर गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया गया। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब में भाई सुखप्रीत सिंह और भाई पवनदी
कार्यक्रम में शामिल लोग


रामगढ़, 24 नवंबर (हि.स.)। शहर के मेन रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब में सोमवार को श्री गुरु तेग बहादुर जी की 350वीं शहीदी दिवस मनाया गया। इसे लेकर गुरुद्वारा साहिब में विशेष दीवान सजाया गया। इस दौरान गुरुद्वारा साहिब में भाई सुखप्रीत सिंह और भाई पवनदीप सिंह ने साध संगत को निहाल किया।

मौके पर गुरुद्वारा के मुख्‍य ग्रंथी बाबा विवेक सिंह ने गुरु तेग बहादुर जी के जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि गुरु तेग बहादुर जी दिखाया कि सत्य और धर्म की रक्षा के लिए खड़े होने वाला एक व्यक्ति ही पूरे समाज को जागृत कर सकता है। कार्य के समाप्ति के बाद लंगर बांटा गया।

कार्यक्रम में प्रधान परमदीप सिंह कालरा, मीत प्रधान अमरजीत सिंह सैनी, हैप्पी छाबड़ा, महासचिव हरदीप सिंह, रघुवीर सिंह छाबड़ा, प्रीतम सिंह कालरा, पलविंदर सिंह, तेजेंद्र सिंह सोनी, डॉ नरेंद्र सिंह सोनी, जोगिंदर सिंह जग्गी, कुलजीत सिंह कालरा, मनमोहन सिंह लांबा, विंकल कालरा, पवी कालरा, सुरजीत सिंह छाबड़ा, रौनक छाबड़ा, जगजीत सिंह जग्गी, अमरजीत सिंह जग्गी, विक्की छाबड़ा, बबलू छाबड़ा, रिंटू छाबड़ा, नरेंद्र सिंह होरा, हरप्रीत सिंह सहित अन्‍य मौजूद थे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अमितेश प्रकाश