Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

श्रीनगर, 24 नवंबर (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा के नौगाम गांव के एक परिवार के 12 सदस्यों को रविवार देर रात में बेहोश होने के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अधिकारियों को शक है कि इसकी वजह फूड पॉइज़निंग हो सकती है।
एक अधिकारी ने कहा कि सभी प्रभावित लोगों को पहले शुरुआती इलाज के लिए एनटीपीएचसी ले जाया गया और बाद में आगे की मेडिकल देखभाल के लिए जीएमसी हंदवाड़ा रेफर कर दिया गया। उन्होंने कहा कि परिवार के सभी 12 सदस्य स्थिर हैं और उन्हें ज़रूरी इलाज मिल रहा है।
हिन्दुस्थान समाचार / सुमन लता