Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

- जिला आबकारी अधिकारी सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और स्कूलों के विद्यार्थियों ने किया श्रमदान
शिवपुरी, 23 नवंबर (हि.स.)। शिवपुरी जिले में जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिला आबकारी विभाग एवं अन्य विभागों के अधिकारी व कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान चलाकर श्रमदान किया। शिवपुरी के प्रमुख पर्यटन स्थलों में से एक भदैया कुंड पर यह अभियान चलाया गया जिसमें पूरे कुंड पर स्वच्छता मुहिम के तहत जहां पर कचरा साफ किया गया, हरी घास जो उग आई थी उसे हटाया गया इसके अलावा साफ सफाई की गई।
शिवपुरी जिला आबकरी टीम ने भदैया कुंड पर किया श्रमदान। जिला पर्यटन बोर्ड के सचिव जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोड़े मौजूद रहे। जिला आबकारी टीम ने आज शहर के भदैया कुंड पर्यटक स्थल पर पहुंचकर श्रमदान किया। इस दौरान आबकारी टीम के साथ जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोड़े भी मौजूद रहे।
रविवार सुबह जिला आबकारी की टीम शहर के भदैया कुंड पर्यटक स्थल पर पहुंची। जहां उन्होंने श्रमदान किया। भदैया कुंड परिसर में जहां-जहां कचरा एकत्रित था वहां कचरे की सफाई कर श्रमदान किया गया। इसके अलावा जिला आबकारी अधिकारी शुभम दांगोड़े ने अपील की है कि शहर हमारा है और शहर को स्वच्छ रखने की जिम्मेदारी भी हमारी है। इसलिए खुले में कचरा ना फेंके, डस्टबिन में ही कचरा डालें. जिससे गंदगी ना हो और पर्यटक स्थलों पर सैलानियों को भी कचरा और बदबू का सामना न करना पड़े। इस दौरान जिला आबकारी अधिकारी शुभम दंगोड़े शिवपुरी वृत प्रभारी तीर्थराज भारद्वाज लोकेश, गौरव, राजेश धाकड़, राजेश जाटव, अनिल, सतीश, डाल सिंह, रितिक एवं सीआरपीएफ की टीम, गणेशा ब्लैस्ड स्कूल के विद्यार्थी उपस्थित रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता
हिन्दुस्थान समाचार / रंजीत गुप्ता