हिसार : फार्मासिस्ट केवल दवाओं का वितरक नहीं समाज की सेहत का संरक्षक भी : रमन श्योराण
राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के द्वितीय दिन विशेषज्ञों ने फार्मासिस्ट की जिम्मेदारियों पर दिया जोरहिसार, 23 नवंबर (हि.स.)। राजकीय बहुतकनीकी मंडी आदमपुर में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के द्वितीय दिवस पर फार्मेसी विभाग की ओर से महत्वपूर्ण विशेषज्ञ संवाद
अतिथियों का स्वागत करते विभाग के अधिकारी।


राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के द्वितीय दिन विशेषज्ञों ने फार्मासिस्ट की जिम्मेदारियों पर दिया जोरहिसार, 23 नवंबर (हि.स.)। राजकीय बहुतकनीकी मंडी आदमपुर में राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह के द्वितीय दिवस पर फार्मेसी विभाग की ओर से महत्वपूर्ण विशेषज्ञ संवाद सत्र का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में वरिष्ठ ड्रग कंट्रोल ऑफिसर रमन श्योराण ने फार्मेसी पेशे से जुड़े छात्रों को संबोधित करते हुए दवाओं के सुरक्षित एवं जिम्मेदार प्रबंधन के विभिन्न पहलुओं पर विस्तार से चर्चा की। अपने संबोधन में रमन श्योराण ने रविवार काे कहा कि एक फार्मासिस्ट केवल दवाओं का वितरक ही नहीं, बल्कि समाज की सेहत का संरक्षक भी होता है। उन्होंने विद्यार्थियों को दवाओं के भंडारण एवं रख-रखाव में उचित तापमान, स्वच्छता, तथा गुणवत्ता नियंत्रण को सर्वोच्च प्राथमिकता देने की सलाह दी। उन्होंने विशेष रूप से कहा कि किसी भी परिस्थिति में नशे की दवाइयों की अवैध बिक्री, ओवर-द-काउंटर (ओटीसी) गलत दवा जारी करना या बिना वैध डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के दवा प्रदान करना कानूनी अपराध है। उन्होंने छात्रों को फार्मेसी अधिनियम के प्रावधानों, दवाओं की ट्रेसबिलिटी, रिकॉर्ड मेंटेनेंस तथा मरीज की सुरक्षा को लेकर सतर्क रहने का संदेश दिया।इस अवसर पर फार्मेसी विभागाध्यक्ष राकेश कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का उद्देश्य छात्रों में पेशेगत नैतिकता, ज़िम्मेदारी, और मरीज-केन्द्रित सेवा भावना को मजबूत करना है। उन्होंने कहा कि आधुनिक स्वास्थ्य सेवा प्रणाली में फार्मासिस्ट की भूमिका दिन-प्रतिदिन महत्वपूर्ण होती जा रही है, इसलिए छात्रों को अपने ज्ञान को निरंतर अपडेट करते हुए समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए।इस अवसर पर आदमपुर केमिस्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र भाटिया, टीपीओ नरेश घनघस, विभागाध्यक्ष अशोक कुमार, वरिष्ठ प्राध्यापक बिजेंद्र सिंह चंदेलिया, गुलशन भयाना, सोमबीर, मनोज कुमार सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित थे। द्वितीय सत्र में प्राध्यापक सोमबीर के नेतृत्व छात्रों ने कुछ इनडोर खेलों का आनंद लिया। विभागाध्यक्ष ने मुख्य वक्ता का धन्यवाद किया और छात्रों को फार्मेसी पेशे में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश्वर