थाईलैंड में जूनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने भारतीय टीम रवाना, काशी की बेटी सुमन यादव भी शामिल
वाराणसी,23 नवंबर (हि.स.)। थाईलैंड के पटाया शहर में होने वाली आगामी जूनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम रवाना हो गई। रविवार को यह जानकारी उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव अमित पांडेय ने यहां वाराणसी में दी। उन्होंने बताया कि 14 स
एयरपोर्ट पर भारतीय महिला जूनियर टीम


वाराणसी,23 नवंबर (हि.स.)। थाईलैंड के पटाया शहर में होने वाली आगामी जूनियर महिला हैंडबॉल प्रतियोगिता के लिए भारतीय टीम रवाना हो गई। रविवार को यह जानकारी उत्तर प्रदेश हैंडबॉल संघ के महासचिव अमित पांडेय ने यहां वाराणसी में दी।

उन्होंने बताया कि 14 सदस्यीय भारतीय टीम में उत्तर प्रदेश की दो प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को भी शामिल किया गया है, जिनमें से एक काशी की बेटी सुमन यादव हैं। दूसरी खिलाड़ी लखनऊ की सौम्या श्रीवास्तव हैं। भारतीय टीम में काशी की बेटी को शामिल किए जाने से स्थानीय खेल जगत में हर्ष का माहौल है।

बताते चले सुमन यादव वाराणसी के परमानंदपुर स्थित विकास इंटर कालेज की छात्रा रही है। यहीं से हैंडबॉल का ककहरा सीखा। परमानंदपुर मिनी स्टेडियम में अन्तर राष्ट्रीय खिलाड़ी नैना यादव, रेशमा यादव के साथ अभ्यास किया। वर्तमान में श्यामा हैंडबॉल अकादमी की खिलाड़ी हैं। सुमन यादव का चयन उनकी उत्कृष्ट प्रतिभा और कड़ी मेहनत का परिणाम है। अकादमी के प्रशिक्षक सूर्य भान सिंह के प्रशिक्षण में अकादमी ने पिछले एक साल के भीतर दो अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी दिए हैं, जो ज़मीनी स्तर पर हैंडबॉल को बढ़ावा देने की दिशा में एक बड़ी उपलब्धि है। यह प्रतियोगिता थाईलैंड के पटाया शहर में 24 नवंबर से शुरू होगी और 28 नवंबर तक चलेगी। इसमें भारत, मेजबान थाईलैंड सहित कई अन्य देशों की टीमें प्रतिस्पर्धा करेंगी। भारतीय टीम इस अंतर्राष्ट्रीय मंच पर देश और प्रदेश का प्रतिनिधित्व करने के लिए पूरी तरह तैयार है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्रीधर त्रिपाठी