नहीं रहे वनखंडी महादेव मंदिर के महंत मंगल दास
हाथरस, 23 नवम्बर (हि.स.)। मिढ़ावली स्थित प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर के 105 वर्षीय महंत बाबा मंगल दास का निधन हो गया। वे लम्बे समय से मंदिर की सेवा और तप साधना में लीन थे। उनके देहावसान की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई। बाबा म
नहीं रहे वनखंडी महादेव मंदिर के महंत मंगल दास


हाथरस, 23 नवम्बर (हि.स.)। मिढ़ावली स्थित प्राचीन वनखंडी महादेव मंदिर के 105 वर्षीय महंत बाबा मंगल दास का निधन हो गया। वे लम्बे समय से मंदिर की सेवा और तप साधना में लीन थे। उनके देहावसान की सूचना मिलते ही पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई।

बाबा मंगल दास का अंतिम संस्कार मंदिर परिसर के निकट ही विधि-विधान के साथ सम्पन्न हुआ। परम्परा के अनुसार, बाबा की समाधि मंदिर प्रांगण में ही बनाई जाएगी। उन्होंने अपना अधिकांश जीवन भजन-कीर्तन, ध्यान और भक्तों की सेवा में समर्पित किया था। अंतिम संस्कार में बड़ी संख्या में भक्तों, स्थानीय ग्रामीणों और श्रद्धालुओं ने पहुंचकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। लोगों ने बाबा मंगल दास को सरल, शांत और आध्यात्मिक व्यक्तित्व बताया, जिन्होंने अपना जीवन धार्मिक सेवा को समर्पित कर दिया था। क्षेत्र में बाबा के निधन से गहरा शोक व्याप्त है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / मदन मोहन राना