Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

हरिद्वार, 23 नवंबर (हि.स.)। समूचे प्रदेश में बाबाओं का वेष धारण कर लोगों को ठगने वाले फर्जी बाबाओं के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नगर कोतवाली पुलिस ने 20 फर्जी बाबाओं को हिरासत में लिया है।
जानकारी के मुताबिक प्रदेश सरकार के निर्देश पर समूचे उत्तराखण्ड में आपरेशन कालनेमि गतिमान है। इसी के चलते नगर कोतवाली पुलिस ने हरकी पैड़ी एवं आसपास के घाटों पर सघन चेकिंग अभियान चलाया। अभियान के दौरान धर्म की आड़ में धोखाधड़ी करने वाले, बिना पहचान पत्र के रहने वाले तथा संदिग्ध गतिविधियों में पाए गए 20 व्यक्तियों को ऑपरेशन कालनेमि के तहत हिरासत में लिया। पुलिस आरोपितों के खिलाफ विधिक कार्यवाही में जुटी है।
हिन्दुस्थान समाचार / डॉ.रजनीकांत शुक्ला