मनाली में हेरोइन तस्करी के आरोप में 5 गिरफ्तार
कुल्लू, 23 नवंबर (हि.स.)। थाना मनाली के अंतर्गत पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी का मामला रविवार को उस दौरान सामने आया जब पुलिस थाना मनाली की टीम ने विश्वसनीय गुप्त सूचना के आधार पर मनाली स्थित होटल च
हेरोइन


कुल्लू, 23 नवंबर (हि.स.)। थाना मनाली के अंतर्गत पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोप में तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। नशा तस्करी का मामला रविवार को उस दौरान सामने आया जब पुलिस थाना मनाली की टीम ने विश्वसनीय गुप्त सूचना के आधार पर मनाली स्थित होटल चैलसिया (नजदीक अतिथि स्वीट्स) में दबिश दी । दबिश के दौरान कमरा नंबर 114 की नियमानुसार तलाशी ली गई, तलाशी के दौरान पंजाब व कलकत्ता की दो युवतियों के कब्जे से 26. 29 ग्राम हेरोइन बरामद की गई।

पुलिस अधीक्षक मदन लाल ने बताया कि रोहित वर्मा (23) निवासी जालंधर, मुकेश कुमार यादव (24) निवासी बलिया (उ.प्र.), सानीजूल दादा (33) निवासी वर्धमान (कोलकाता) तथा पंजाब व कोलकाता की दो युवतियों के विरुद्ध पुलिस थाना मनाली में धारा 21, 29 मादक पदार्थ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत कर नियमानुसार कार्रवाई करने के उपरांत बरामद नशे के स्रोत, सप्लाई चैन और नेटवर्क की पहचान हेतु पुलिस द्वारा गहन पूछताछ व विस्तृत अनुसंधान जारी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / जसपाल सिंह