Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

झज्जर, 23 नवंबर (हि.स.)। जिला में यातायात पुलिस द्वारा यातायात के नियमों की अवहेलना करने वाले चालकों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। बीते सप्ताह विभिन्न प्रकार की गलतियां करने वाले 1081 वाहन चालकों के चालान किए गए।
यातायात थाना बहादुरगढ़ के प्रभारी निरीक्षक महेश कुमार ने रविवार को बताया कि यातायात पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने, ट्रिपल राइडिंग, बिना नंबर प्लेट, रॉन्ग पार्किंग, बिना हेलमेट विदाउट सीट बेल्ट सहित यातायात के नियमों की अवेहलना करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इस दौरान काली फिल्म लगे 10 वाहन चालकों, शराब पीकर वाहन चलाने वाले 17, ट्रिपल राइटिंग करने वाले 11, बिना हेलमेट के वाहन चलाने वाले 28 और बिना नंबर प्लेट वाहन चालकों के 40 के चालान किए गए। बुलेट पटाखा बजाकर दहशत फैलाने के मामले में तीन वाहन चालकों सहित यातायात नियमों की अवहेलना करने वाले 1081 वाहन चालकों के चालान किए गए।
यातायात थाना प्रभारी महेश कुमार ने आमजन से अपील करते हुए कहा कि वे यातायात के नियमों का पालन जरूर करें। यातायात के नियमों का पालन करके न केवल खुद को बल्कि दूसरे के जीवन को भी सुरक्षित रख सकते हैं। वाहन चलाते समय नशे का प्रयोग नहीं करना चाहिए, वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग जरूर करें, ओवरटेक करने से बचें, अपनी लाइन में ही वाहन को चलाएं। बुलेट पटाखे का प्रयोग न करें। उन्होंने अभिभावकों से भी अपील करते हुए कहा है कि बुलेट पटाखा बजाने से बच्चों, सीनियर सिटीजन और आमजन को काफी दिक्कत आती हैं। बुलेट पटाखे से कई बार बड़े हादसे भी होते हैं। इसलिए उनके बच्चे ने मोटर साइकिल के साइलेंसर को मॉडिफाई करवा रखा है तो उस पर ध्यान दें और हटवायें अन्यथा यातायात के नियमों की अवहेलना किए जाने पर भारी जुर्माना देना पड़ सकता है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / शील भारद्वाज