भोगपुर में चलती ट्रेन में महिला से हार छीनकर फरार होने की कोशिश
पूर्व मेदिनीपुर, 23 नवंबर (हि. स.)। भोगपुर में चलती ट्रेन में महिला से हार छीनकर फरार होने की कोशिश कर रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा। रविवार सुबह भोगपुर स्टेशन के पास अप धौली एक्सप्रेस में एक बड़ी वारदात सामने आई। सुबह करीब 10:15 बजे जब ट्र
भोगपुर में धरा गया चोर


पूर्व मेदिनीपुर, 23 नवंबर (हि. स.)। भोगपुर में चलती ट्रेन में महिला से हार छीनकर फरार होने की कोशिश कर रहे दो बदमाशों को ग्रामीणों ने पकड़ा।

रविवार सुबह भोगपुर स्टेशन के पास अप धौली एक्सप्रेस में एक बड़ी वारदात सामने आई। सुबह करीब 10:15 बजे जब ट्रेन दक्षिण पूर्व रेलवे के भोगपुर स्टेशन को पार कर लगभग 200 मीटर आगे बढ़ी, तभी दो दुष्कर्मी अचानक चेन खींचकर उतरने लगे और राउरकेला जा रही महिला यात्री सुरमा हाजरा के गले से हार छीनकर भागने की कोशिश की।

छीना-झपटी के दौरान महिला गिर पड़ी और उसके हाथ में गंभीर चोट लग गई। चीख सुनकर पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और ट्रेन से उतरते ही दोनों बदमाशों का पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। भीड़ ने उनकी पिटाई करने के बाद उन्हें आरपीएफ के हवाले कर दिया। इधर, घायल महिला को तुरंत खड़गपुर रेल अस्पताल ले जाया गया, जहां उसका उपचार चल रहा है। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, पकड़े गए दोनों बदमाश हावड़ा जिले के रहने वाले हैं।

नागरिक सुरक्षा समिति के प्रवक्ता नारायण चंद्र नायक ने बताया कि दिनदहाड़े चलती ट्रेन में इस तरह की छिनताई की घटना ने इलाके में भारी सनसनी फैला दी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अभिमन्यु गुप्ता