Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पश्चिमी सिंहभूम, 23 नवंबर (हि.स.)। पश्चिमी सिंहभूम जिले में “आपकी योजना–आपकी सरकार आपके द्वार” एवं सेवा का अधिकार सप्ताह के तहत रविवार को कई प्रखंडों में पंचायत स्तरीय शिविरों का आयोजन किया गया। ये शिविर मंझारी प्रखंड के मेरोमहोनर पंचायत, सोनुआ प्रखंड के भालुरुंगी-गोबिंदपुर पंचायत, चक्रधरपुर प्रखंड के सिमिदिरि, हतनातोड़ाग और बाईपी पंचायत, जगन्नाथपुर प्रखंड के भनगांव एवं सियालजोड़ा पंचायत में आयोजित हुए।
शिविरों में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने पहुंचकर विभिन्न सेवाओं से संबंधित आवेदन जमा किए। इनमें झारखंड राज्य सेवा देने की गारंटी अधिनियम–2011 में सूचीबद्ध सेवाओं से जुड़े आवेदन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के फॉर्म तथा अन्य लोक कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित मांगें शामिल रहीं।
कार्यक्रम के दौरान अलग-अलग स्टॉल लगाए गए, जहां जाति प्रमाण पत्र, स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र, जन्म एवं मृत्यु प्रमाण पत्र, नया राशन कार्ड आदि से जुड़े मामलों को प्राथमिकता देते हुए मौके पर ही समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है। कई लोगों की समस्याओं का निपटारा तुरंत किया गया।
इसके साथ ही समाज कल्याण विभाग द्वारा लाभुकों को गोदभराई और अन्नप्रासन का लाभ दिया गया। वहीं उपयुक्त चंदन कुमार ने विभिन्न योजनाओं के तहत स्वीकृति पत्र, क्रेडिट लिंकेज के डेमो चेक तथा अन्य लाभ भी पात्र व्यक्तियों को प्रदान किए गए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गोविंद पाठक