Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फरीदाबाद, 23 नवंबर (हि.स.)। फरीदाबाद सेक्टर-79 स्थित वर्ल्ड स्ट्रीट मार्केट में दोपहर एक बेकरी शॉप में अचानक आग लग गई। शॉर्ट सर्किट के कारण ओबरोमा नामक बेकरी की एक मशीन से लगी आग कुछ ही मिनटों में धुआं बनकर पूरे परिसर में फैल गई। समय रहते सुरक्षा गार्डों, कर्मचारियों और फायर ब्रिगेड की तत्परता से आग पर काबू पा लिया गया और बड़ा हादसा टल गया।
बीपीटीपी थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि घटना करीब 1:15 बजे की है। धुआं उठता देख कर्मचारियों ने तुरंत सिक्योरिटी को सूचना दी। गार्ड फायर सिलेंडर लेकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास शुरू किया। इसी दौरान फायर ब्रिगेड को भी सूचित कर दिया गया।
कुछ ही देर में पहुंची फायर टीम और पुलिस ने संयुक्त प्रयासों से आग को नियंत्रित कर लिया। घटना के समय बेकरी में मौजूद 2–3 लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। किसी को चोट नहीं आई है। शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट बताया गया है। समय रहते आग बुझा दिए जाने से ज्यादा नुकसान नहीं हुआ। अनुमान है कि दुकान का लगभग 15 प्रतिशत सामान क्षतिग्रस्त हुआ है। पुलिस घटना की आगे जांच कर रही है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग