महिला कवियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को किया ओत-प्रोत
-उत्तराखंड कवयित्री अवार्ड फेस्टिवल-2025 देहरादून में संपन्न देहरादून, 23 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड कवयित्री अवार्ड फेस्टिवल-2025 में महिला कवित्रियों ने देश ममता, प्रेम, श्रृंगार, रिश्ते, बेटी, परिवार और महिला समेत अनेक विषयों पर कविता पाठ कर श्रो
उत्तराखंड कवित्री अवार्ड फेस्टिवल-2025 कार्यक्रम में मंचासीन अतिथि।


-उत्तराखंड कवयित्री अवार्ड फेस्टिवल-2025 देहरादून में संपन्न

देहरादून, 23 नवंबर (हि.स.)। उत्तराखंड कवयित्री अवार्ड फेस्टिवल-2025 में महिला कवित्रियों ने देश ममता, प्रेम, श्रृंगार, रिश्ते, बेटी, परिवार और महिला समेत अनेक विषयों पर कविता पाठ कर श्रोताओं को मंत्र मुक्त कर दिया।

उत्तराखंड कवयित्री अवार्ड फेस्टिवल-2025 का आयोजन रविवार को उत्तरांचल प्रेस क्लब के सभागार में आयोजित किया गया। समारोह का शुभारंभ मंच के संस्थापक एवं समारोह के मुख्य अतिथि राघवेन्द्र ठाकुर ने मां शारदे की ज्योति प्रज्ज्वलित कर किया। इस अवसर पर सरस्वती वंदना कवयित्री डॉ. वन्दना खण्डूरी ने प्रस्तुत की। समारोह की अध्यक्षता मंच की उत्तराखंड इकाई की अध्यक्ष डाॅ पुष्पलता जोशी ने की। कार्यक्रम में प्रयागराज की वरिष्ठ कवयित्री डाॅ पूर्णिमा पांडेय, भूपेंद्र सिंह कंडारी (अध्यक्ष, उत्तरांचल प्रेस क्लब), वरिष्ठ कवयित्री महेश्वरी कनेरी (देहरादून), एवं वरिष्ठ साहित्यकार हेमचन्द्र सकलानी (देहरादून) विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल हुए। महिला कवयित्रियों ने अपनी रचनाओं से श्रोताओं को पूरे

कार्यक्रम में बांधे रखा।

इससे पहले समारोह के अतिथियों का स्वागत शोभा पाण्डेय शोभन ने किया और कार्यक्रम का संचालन कवयित्री आरती रावत पुण्डीर एवं मोनिका अरोड़ा ने किया। समारोह में मंच के संस्थापक राघवेन्द्र ठाकुर की ओर से संपादित पुस्तक राष्ट्र गौरव ऑपरेशन सिंदूर का लोकार्पण किया गया। इस पुस्तक में देश की 111 रचनाकारों की ऑपरेशन सिंदूर पर आधारित रचनाएं प्रकाशित की गई हैं। इस अवसर पर मंच की ओर से गढ़वाल मंडल की कई कवयित्रियों को सम्मानित किया गया।

हिन्दुस्थान समाचार / राजेश कुमार