Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


जयपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। फोरहेक्स फेयर एक बार फिर एग्जीबिटर्स और विजिटर्स को लुभाने में कामयाब रहा है। रविवार के दिन विजिटर्स का फेयर के प्रति उत्साह देखते ही बन रहा था। फेयर के तीसरे दिन जयपुर लोकसभा सांसद मंजू शर्मा ने फेयर में विजिट करके आर्टिजंस और एग्जीबिटर्स का उत्साहवर्धन किया। फेयर में डिस्प्ले की गई क्राफ्ट्स और आर्ट्स की काफी सराहना की और फेयर में खरीदारी भी की।
फेयर में जयपुर स्थित विजीटर्स 'ड्यूकल आर्ट्स', जिसका नाम ग्रीक शब्द से लिया गया है जिसका अर्थ है “रॉयल,” अपनी उत्कृष्ट लकड़ी की नक्काशी के माध्यम से जयपुर की शान और शाही विरासत को बढ़ावा देने के लिए प्रसिद्ध है। उनका भव्य मंदिर इंस्टॉलेशन, जिसकी लंबाई 7 फीट और ऊंचाई 10 फीट तक है, सुंदर मयूर (मोर) थीम पर आधारित है। इस मंदिर में वृंदावन से आध्यात्मिक रूप से जुड़े 32 बारीक नक्काशीदार मोर शामिल हैं। प्रीमियम सागवान (टीक) की लकड़ी से हस्तनिर्मित इस अद्वितीय कृति को तैयार करने में लगभग 5 महीने लगे। ड्यूकल आर्ट्स के सुनील सारस्वत ने बताया कि, आज तक 5 हजार से अधिक पीस ग्लोबली शिप किए जा चुके हैं। हमारे प्रोडक्ट्स ने अमेरिका, ब्रिटेन, रूस, जर्मनी, सिंगापुर, मलेशिया सहित कई देशों में एक मजबूत अंतरराष्ट्रीय उपस्थिति बनाई है। ड्यूकल आर्ट्स आध्यात्मिक समुदायों जैसे इस्कॉन टेंपल, अक्षय पात्र, जैन समुदाय और स्वामीनारायण बीएपीएस समुदाय के लिए थीम-आधारित वैश्विक प्रोजेक्ट्स में भी विशेषज्ञता रखता है।
एग्जीबिटर्स 'अर्थ होम' ने अपसाइकल्ड कॉटन मेशी से तैयार किए गए उत्पादों की एक विशिष्ट श्रृंखला प्रदर्शित की है, जिसमें वॉल आर्ट, वासेज़, पॉट्स, लाइटिंग और लैम्प्स शामिल हैं। यह कलेक्शन इनडोर और सेमी-इनडोर डेकोर के लिए उपयुक्त है। यहां उपलब्ध उत्पादों की रेंज 1 हजार रुपए से 10 हजार रुपए तक है, जो स्थायी कला और आधुनिक डिज़ाइन का सुंदर मेल प्रस्तुत करती है।
नंदी बाय कुबेर की प्राची हरियानी ने बताया कि यह ब्रांड मंदिर सजावट, मूर्तियाँ, आधुनिक और गार्डन डेकोर के साथ-साथ पूरी तरह से कस्टमाइज्ड मार्बल क्रिएशन्स में विशेषज्ञता रखता है। उनकी प्रीमियम रेंज में तिरुपति बालाजी,गौतम बुद्ध और भगवान गणेश जैसी उत्कृष्ट मूर्तियाँ शामिल हैं। ब्रांड लकड़ी, मार्बल और ब्रास से निर्मित नंदी की एक विशेष श्रृंखला भी प्रस्तुत करता है। जो 10 इंच से 34 इंच तक के आकार में उपलब्ध है। यह ब्रांड उत्तर प्रदेश, बिहार, जयपुर और हॉस्पिटैलिटी सेक्टर में व्यापक रूप से सेवा प्रदान करता है और जय महल व सवाई मानसिंह महल जैसे प्रतिष्ठित प्रॉपर्टीज़ को 15 हजार से अधिक उत्पाद सप्लाई कर चुका है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश