Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंदसौर, 23 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में कलेक्टर अदिति गर्ग के निर्देशन में विशेष गहन पुनरीक्षण के अंतर्गत इलेक्ट्रोल फॉर्म (ईएफ) वितरण एवं डिजिटाइजेशन कार्य में उल्लेखनीय प्रगति दर्ज की गई है। जिले के चारों विधानसभा क्षेत्रों में बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्यों की सतत समीक्षा में संतोषजनक उपलब्धियां सामने आई हैं।
रविवार को जिला प्रशासन द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार, मंदसौर विधानसभा में कुल 2,65,709 मतदाताओं में से 2,65,642 ईएफ वितरित किए गए तथा 1,58,253 ईएफ का डिजिटाइजेशन कर 59.56 प्रतिशत उपलब्धि प्राप्त की गई। मल्हारगढ़ विधानसभा में 2,50,333 मतदाताओं में से 2,48,810 ईएफ वितरित किए गए और 1,85,619 ईएफ डिजिटाइज हुए, जो जिले में सर्वाधिक 74.15 प्रतिशत है। सुवासरा विधानसभा में 2,83,396 मतदाताओं में से 2,83,391 ईएफ वितरित किए गए तथा 1,84,902 ईएफ के डिजिटाइजेशन के साथ 65.25 प्रतिशत उपलब्धि दर्ज हुई। वहीं गरोठ विधानसभा में कुल 2,54,203 मतदाताओं में से 2,54,161 ईएफ वितरित किए गए तथा 1,75,061 ईएफ डिजिटाइज कर 68.87 प्रतिशत कार्य पूर्ण किया गया। समग्र रूप से जिले में कुल 10,53,641 मतदाताओं में से 10,52,004 ईएफ वितरित कर दिए गए हैं तथा 7,03,835 ईएफ का डिजिटाइजेशन कर जिले ने 66.80 प्रतिशत की उपलब्धि हासिल की है। कलेक्टर ने सभी बीएलओ के कार्य की सराहना करते हुए कहा कि विशेष गहन पुनरीक्षण का कार्य अत्यंत महत्वपूर्ण है तथा शेष डिजिटाइजेशन कार्य को प्राथमिकता के साथ शीघ्रपूर्ण किया जाए।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया