फतेहाबाद: हथियारों के जखिरे के साथ रतिया के दो युवकों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
फतेहाबाद, 23 नवंबर (हि.स.)। अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ करते हुए सीआईए टोहाना पुलिस ने रतिया के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल 32 बोर, एक देशी कट्टा 312 बोर, दो देशी कट्टे 32 बोर तथा 32 बोर के तीन जिंदा कारतूस बर
फतेहाबाद। पिस्टल सहित गिरफ्तार युवक।


फतेहाबाद। हथियारों सहित गिरफ्तार दोनों युवक।


फतेहाबाद, 23 नवंबर (हि.स.)। अवैध हथियार रखने वालों की धरपकड़ करते हुए सीआईए टोहाना पुलिस ने रतिया के दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से एक पिस्टल 32 बोर, एक देशी कट्टा 312 बोर, दो देशी कट्टे 32 बोर तथा 32 बोर के तीन जिंदा कारतूस बरामद किए है। रविवार को मिली जानकारी के अनुसार सीआईए टोहाना पुलिस की टीम एसआई जग्गा सिंह के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। इस दौरान पुलिस को सूचना मिली कि मनजीत सिंह उर्फ मनी पुत्र बलजिन्द्र सिंह निवासी कंवलगढ़ तहसील रतिया व गुरसिमरनदीप सिंह उर्फ गुरी पुत्र गुरेन्द्रपाल सिंह निवासी नथवान दोनों नाजायज असला रहते हैं और ज्यादातर अपने घर से बाहर ही रहते हैं। इस सूचना पर पुलिस ने उनकी तलाश शुरू कर दी। पुलिस जब दोनों युवकों की तलाश में टोहाना से रतिया की तरफ आ रही थी तो रास्ते में गांव चिम्मो बस स्टैण्ड के पास उन्हें सूचना मिली कि दोनों युवक एक रिटिज कार में सवार होकर रतिया से कुलां की तरफ आ रहे हैं और इनके पास नाजायज असला है। इस पर पुलिस ने चिम्मो से रतिया रोड पर नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। कुछ देर में पुलिस ने रतिया की तरफ से आ रही एक कार को रूकने का इशारा किया तो कार चालक घबरा गए और गाड़ी को कुछ दूरी पर ही रोक लिया। पुलिस ने दोनों युवकों को काबू कर पूछताछ की तो उन्होंने अपना नाम मनजीत सिंह व गुरसिमरनदीप सिंह बताया। पुलिस ने जब इनकी तलाशी ली तो मनजीत के पास से एक पिस्तौल 32 बोर व जेब से 3 जिंदा कारतूस तथा गुरसिमरनदीप सिंह के पास से तीन नाजायज देशी कट्टे बरामद हुए। इस पर पुलिस ने दोनों युवकों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी है। प्रारंभिक जांच से पता चला कि तीनों आरोपी अवैध हथियारों को अपराधों में उपयोग करने की फिराक में थे। बरामद हथियारों और आरोपियों की पुरानी गतिविधियों से यह संभावना मजबूत होती है कि वे किसी बड़े हथियार सप्लाई नेटवर्क से जुड़े हुए थे। पुलिस अब इनके अन्य साथियों की तलाश में है।फतेहाबाद शहर में पिस्टल सहित युवक गिरफ्तारपुलिस ने फतेहाबाद शहर से एक युवक को अवैध पिस्टल सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान नितिन उर्फ मोगी पुत्र घनश्याम दास निवासी भाटिया कालोनी फतेहाबाद के रूप में हुई है। मिली जानकारी के अनुसार सीआईए फतेहाबाद पुलिस की टीम एचसी मनदीप कुमार के नेतृत्व में अपराधियों की धरपकड़ को लेकर गश्त पर थी। टीम जब रतिया चुंगी फतेहाबाद से गांव दौलतपुर की तरफ जा रही थी तो हिसार-सिरसा बाईपास हांसपुर पुल के पास एक युवक पैदल आता दिखाई दिया। उक्त युवक पुलिस टीम को देखकर घबरा गया और एकदम से सर्विस रोड पर तेज कदमों से चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने युवक को काबू कर पूछताछ की तो उसने अपना नाम नितिन उर्फ मोगी पुत्र घनश्याम दास निवासी भाटिया कालोनी फतेहाबाद बताया। पुलिस ने जब उसकी तलाशी ली तो उसके पास से एक नाजायज पिस्टल 32 बोर और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए।

हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा