नैनीताल हाईवे पर दो बड़े हादसे: बारातियों की बस पलटी, पिकअप ट्रॉली से टकराई, दर्जनों घायल
बरेली, 23 नवंबर (हि.स.) । नैनीताल हाईवे पर रविवार सुबह दो अलग-अलग हादसों ने हड़कंप मचा दिया। बहेड़ी क्षेत्र में शादी से लौट रही बरातियों की बस गांव गुडवारा के पास अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी और पलट गई। बस के पलटते ही महिलाओं और बच्चों में
बरातियों की पलटी बस और क्षतिग्रस्त पिकअप


बरातियों की पलटी बस और क्षतिग्रस्त पिकअप


बरेली, 23 नवंबर (हि.स.) । नैनीताल हाईवे पर रविवार सुबह दो अलग-अलग हादसों ने हड़कंप मचा दिया। बहेड़ी क्षेत्र में शादी से लौट रही बरातियों की बस गांव गुडवारा के पास अचानक अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ी और पलट गई। बस के पलटते ही महिलाओं और बच्चों में चीख-पुकार मच गई। हादसे में आठ लोग घायल हो गए। सूचना मिलते ही पुलिस और 112 की टीम मौके पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू किया। हाईवे पर कुछ देर के लिए जाम जैसी स्थिति बन गई। इंस्पेक्टर पवन कुमार सिंह ने बताया कि सभी घायलों को हल्की चोटें आई हैं। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें दूसरी बस से उनके गंतव्य के लिए रवाना कर दिया गया। बस चालक से पूछताछ की जा रही है और वाहन की तकनीकी जांच भी शुरू कर दी गई है।

इसी बीच, भोजीपुरा थाना क्षेत्र में घने कोहरे के चलते बड़ा हादसा हाे गया। ओवरब्रिज पर खड़ी ट्रैक्टर-ट्रॉली से सब्जी से लदी पिकअप पीछे से जा भिड़ी। टक्कर इतनी तेज थी कि पिकअप का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे में चालक समेत पांच लोग घायल हुए, जिनमें तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कोहरे की वजह से ट्रॉली दिखाई नहीं दी। पुलिस ने दोनों वाहनों को हटवाकर यातायात बहाल कराया।

हिन्दुस्थान समाचार / देश दीपक गंगवार