Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

गुवाहाटी, 23 नवंबर (हि.स.)। असम के पूर्व मुख्यमंत्री तथा पद्म विभूषण से सम्मानित नेता तरुण गोगोई की पांचवीं पुण्यतिथि पर रविवार को असम प्रदेश कांग्रेस कमेटी (एपीसीसी) की ओर से पूरे प्रदेश में श्रद्धांजलि कार्यक्रम का आयोजन किया गया। राज्यभर के 35 जिला मुख्यालयों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने दीप प्रज्वलित कर और पुष्पांजलि अर्पित कर दिवंगत नेता को नमन किया।
राजीव भवन, गुवाहाटी में भी दीप प्रज्ज्वलन, पुष्प अर्पण और स्मृति सभा का आयोजन किया गया। नेता प्रतिपक्ष देबब्रत सैकिया ने दीप जलाकर गोगोई को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने कहा कि तरुण गोगोई ने कानून-व्यवस्था की बदहाल स्थिति और अराजकता से असम को बाहर निकालकर स्थिरता और विकास की राह पर अग्रसर किया। सैकिया ने उन्हें विकास का प्रहरी और ईमानदारी का प्रतीक बताया तथा कहा कि उनका राष्ट्रप्रेम निस्वार्थ और अटूट था।
उनके पूर्व सहयोगी प्रणय राभा ने कहा कि गोगोई एक ईमानदार, स्वच्छ और भ्रष्टाचार-मुक्त प्रशासक थे। मुख्यमंत्री रहते हुए वे मंत्रियों के कार्यों की नियमित समीक्षा करते थे, अनियमितताओं पर चेतावनी देते थे और किसी भी प्रकार की अनैतिक गतिविधि को बढ़ावा नहीं देते थे।
कार्यक्रम में वरिष्ठ कांग्रेस नेता बालिका लाहन पेगू ने भी गोगोई से जुड़ी स्मृतियां साझा कीं। एपीसीसी महासचिव बिपुल गोगोई ने आयोजन का संचालन करते हुए बताया कि गोगोई के 15 वर्षों के कार्यकाल में असम के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में उल्लेखनीय वृद्धि हुई। उनके प्रयासों से 90 हजार से अधिक रिक्त सरकारी पदों को भरा गया और लगभग 1,20,000 नए पद सृजित किए गए।
उन्होंने कहा कि गोगोई की एक महत्वपूर्ण उपलब्धि राज्यभर में जर्जर लकड़ी के पुलों को हटाकर हजारों कंक्रीट के पुलों का निर्माण कराना था, जिससे असम में संपर्क व्यवस्था में क्रांतिकारी सुधार हुआ। वित्तीय अनुशासन सुनिश्चित करने के लिए गोगोई ने ऐसे विधायी उपाय लागू किए जिससे बजट में स्वीकृत राशि का समय पर उपयोग संभव हो सका।
बिपुल गोगोई ने यह भी कहा कि तरुण गोगोई ने कई पदों को केंद्रीय योजना से राज्य योजना में स्थानांतरित कर राज्य सरकार के कर्मचारियों के वेतन का भुगतान राज्य राजस्व से सुनिश्चित किया।
श्रद्धांजलि कार्यक्रम में विधायक खलील उद्दीन मजूमदार और शिवमणि बोरा, महासचिव प्रद्युत भूइयां, उदित भानु दास, मीडिया विभाग के अध्यक्ष बेदब्रत बोरा, सोशल मीडिया विभाग के अध्यक्ष प्रफुल्ल कुमार दास, गुवाहाटी सिटी जिला कांग्रेस अध्यक्ष स्वपन दास, मेहदी आलम बोरा, गोपाल शर्मा, रूपक दास, रूपा देवरी, मयूरी दत्ता सहित भारी संख्या में नेता और कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
---------
हिन्दुस्थान समाचार / श्रीप्रकाश