Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

अनूपपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिला मुख्यालय की पुलिस ने दुकान में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने वाले 3 को रविवार को गिरफ्तार किया है।
कोतवाली पुलिस ने बताया कि गत दिनों अनूपपुर नगर के होटल में 3 युवकों ने दुकान में घुसकर मारपीट और तोड़फोड़ करने की शिकायत दुकान के संचालक ने लिखाई थी जिस पर कोतवाली पुलिस ने होटल संचालक की शिकायत पर अरोपितों के खिलाफ अपराध की धारा 296, 115(2),351(2),3(5) बी.एन.एस. का पंजीबद्ध किया और उनकी तलाश प्रारंभ की। रविवार को टी.आई. कोतवाली निरीक्षक के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक संतोष कुमार वर्मा, प्रधान आरक्षक महेन्द्र राठौर, आरक्षक अब्दुल कलीम की टीम द्वारा तीनों आरोपित 30 वर्षीय विकास सिंह पुत्र श्यामलाल सिंह, 29 वर्षीय महेन्द्र सिंह पुत्र विनोद सिंह एवं 25 वर्षीय नितिन द्विवेदी पुत्र नीलेश द्विवेदी तीनों निवासी संजय नगर चौकी देवहरा थाना चचाई को गिरफ्तार किया गया।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला