Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


अनूपपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के अनूपपुर जिले के कोतमा विधानसभा अंतर्गत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का कार्य संचालित किया जा रहा है। कोतमा विधानसभा अंतर्गत 202 बूथों पर बीएलओ एवं अन्य के द्वारा डोर टू डोर जाकर गणना पत्रक भरवाने का कार्य जारी है। कोतमा विधानसभा के 3 मतदान केंद्र में बीएलओ सक्रियता पूर्वक 100 प्रतिशत कार्य पूरा कर दिया गया है। जिस पर तीनों बीएलओ को किया सम्मानित किया गया। एसआईआर कार्य का निरीक्षण करने रविवार को अपर कलेक्टर ने बाइक से घूम कर निरीक्षण किया।
मतदान केंद्र क्रमांक 79 देवगवा बीएलओ आम्रकेश शुक्ला ने 663 मतदाता,मतदान केंद्र 152 बंनगवा नीलेश कुमार ने 362 एवं मतदान केंद्र 165 डूमर कछार के 239 मतदाताओ के नाम को बीएलओ नरेंद्र देवांगन ने सूची में जोड़ते हुए डिजिटाइजेशन का कार्य 100 प्रतिशत पूर्ण किया गया। सबसे पहले कार्य पूरा होने पर एसडीएम टीआर नाग ने तीनों बीएलओ को समीक्षा बैठक में शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किया। इस दौरान तहसीलदार, सहित अन्य राजस्व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे। एसडीएम ने अन्य सभी बीएलओ को भी इनके निर्वाचन के प्रति समर्पित सेवा भाव से सीख लेते हुए जल्द से जल्द निर्वाचन कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए।
अपर कलेक्टर ने बाइक से किया निरीक्षण
निर्वाचन आयोग ने समय पर मतदाता सूची पत्रक भरे जाने के निर्देश जारी किया है। जिसकी मॉनिटरिंग के लिए रविवार को अपर कलेक्टर दिलीप पांडे ने कोतमा नगर के सभी वार्डो एवं बूथों का भ्रमण किया। साप्ताहिक बाजार होने के कारण बाइक से भी पूरे दिन फील्ड में निरीक्षण कर जायजा लेते रहे। इस दौरान आरके तिवारी, रवि सोनी सहित अन्य लोग भी मौजूद रहे।
हिन्दुस्थान समाचार / राजेश शुक्ला