Enter your Email Address to subscribe to our newsletters


जयपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। आमेर महल दीवान ए आम में जयपुर की हेरिटेज तस्वीरें और पेंटिंग को हजारों देशी विदेशी पर्यटकों ने अपने मोबाइल में कैद किया। विदेशी टूरिस्ट जयपुर की खूबसूरती को तस्वीरों में देखकर रोमांचित हो उठे। मंदिरों, महलों और ऑफ बीट फोटाज ने उनको प्रभावित किया। जयपुर स्थापना दिवस पर जयपुर हेरिटेज फोटो व पेंटिंग एग्जिबिशन के दूसरे दिन रविवार आमेर महल के दीवाने आम में राजस्थान फोटो फेस्टिवल के तहत पुरातत्व व संग्रहालय विभाग की सहभागिता से आयोजन हो रहा है। जिसमें देशी पर्यटकों ने कहा जयपुर वेरी ब्यूटीफुल। जयपुर के राजपरिवार की तस्वीरें ,हवा महल, मंदिर, आमेर फोर्ट,जंतर मंतर,जलमहल,गोविंद देव मंदिर,सिटी पैलेस ओर तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद की। पेंटिंग में भी पेड़ पर लगी मन्नत,ऊंट के साथ राजस्थानी महिला,राम लल्ला, पोट्रेट पर बनी पेंटिंग भी देखी। पहली बार जयपुर की विरासत आमेर महल में देशी-विदेशी पर्यटकों ने फोटो व पेंटिंग एग्जिबिशन देख रहे है। देखी।सभी आर्टिस्ट ने अपनी कला के जरिए अपने आर्ट वर्क को प्रदर्शित किया। एग्जिबिशन का सोमवार को अंतिम दिन।
संरक्षक रेणुका कुमावत ने बताया एग्जिबिशन में पर्यटकों ने विरासत को जाना और जयपुर के सभी हेरिटेज विरासत को दिखाया गया है। सोमवार को समापन पर सभी पार्टिसिपेट को मेडल और सर्टिफिकेट देकर सम्मान किया जाएगा। एग्जिबीशन को आर्ट क्यूरेटर अदिति अग्रवाल ने पर्यटकों को सभी पेंटिंग के बारे में बताया और समझाया किस तरीके से जयपुर की विरासत का कितना महत्व है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / दिनेश