कठुआ में चोरों के हौसले बुलंद, शिवानगर इलाके में घर से करीब 18 तोले सोना चोरी
कठुआ, 23 नवंबर (हि.स.)। कठुआ के शिवानगर इलाके में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया जहां से उन्होंने करीब 17 से 18 तोले सोना और 4000 रुपये नकद चोरी कर लिए। घटना की जानकारी देते हुए मकान मालिक रवि कुमार ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ शनिवार शाम को ए
Thieves are emboldened in Kathua; around 18 tolas of gold were stolen from a house in Shivanagar area.


कठुआ, 23 नवंबर (हि.स.)। कठुआ के शिवानगर इलाके में चोरों ने एक घर को निशाना बनाया जहां से उन्होंने करीब 17 से 18 तोले सोना और 4000 रुपये नकद चोरी कर लिए। घटना की जानकारी देते हुए मकान मालिक रवि कुमार ने बताया कि वे अपने परिवार के साथ शनिवार शाम को एक शादी समारोह में गए थे और जब वे सुबह तीन बजे वापस लौटे तो देखा कि उनके घर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था।

मकान मालिक ने तुरंत अपने रिश्तेदारों को सूचित किया और बाद में पुलिस को भी जानकारी दी गई। कठुआ पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है और आगे की जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि पुलिस को रात के वक्त गश्त बढ़ानी चाहिए ताकि इस तरह की घटनाओं पर रोक लगाई जा सके। लोगों का कहना है कि चोरों के हौसले बुलंद होते जा रहे हैं और पुलिस की गश्त में कमी के कारण उन्हें खुली छूट मिल रही है। गौरतलब है कि कठुआ में बढ़ते नशे के चलते चोरियों की वारदातें आए दिन बढ़ती जा रही हैं। चोर नए-नए तरीके अपनाकर लोगों के घरों को निशाना बना रहे हैं। पुलिस को चाहिए कि वह इस मामले में कड़ी कार्रवाई करे और चोरों को पकड़ने के लिए विशेष अभियान चलाए।.

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / सचिन खजूरिया