Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जींद, 23 नवंबर (हि.स.)। जुलाना कस्बे के वार्ड चार में स्थित एक मकान में अचानक आग लग गई। आग लगने की सूचना मिलने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और अपने पास मौजूद संसाधनों की मदद से आग पर काबू पाया। जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक मकान में रखा हजारों रुपये का सामान जलकर राख हो चुका था। जुलाना कस्बे के वार्ड चार निवासी सुनीता के मकान के ऊपर वाले कमरे में रविवार को अचानक से आग लग गई। यह कमरा किराये पर दहाड़ी मजदूरी करने वाले जुलाना निवासी सतीश को दिया हुआ था।
सतीश ने बताया कि आसपास के लोगों ने फोन करके उसको आग लगने की सूचना दी गई थी कि उसके कमरे में आग लगी हुई है। जिसके बाद वह दिहाड़ी छोड़ कर घर पर पहुंचा तो पाया कि आग से कमरे में रखे सामान जलकर नष्ट हो गया था। यहां तक की चार पाई भी जल कर राख हो चुकी थी। आग से हजारों रुपये का नुकसान हुआ हैं।
सतीश ने बताया कि अब उसने पास दो वक्त की रोटी का अनाज भी नही बचा हैं। सतीश ने प्रशासन से मांग की हैं कि उसे आर्थिक सहायता दी जाए ताकि वह अपना गुजर बसर कर सके। हालांकि यह नही पता चल पाया है कि आग कैसेे लगी। आग लगने की सूचना पाकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और कड़ी मशक्त के बाद आग पर काबू पाया जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो चुका था।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विजेंद्र मराठा