फरीदाबाद की मस्जिद से संदिग्ध पाउडर बरामद, पुलिस ने सर्च अभियान किया तेज
डबुआ क्षेत्र में सुरक्षा जांच के दौरान पुलिस को मिला संदिग्ध पदार्थ, लैब में भेजा गया सैंपल
एक कट्टे में दानेदार व्हाइट पावडर, दूसरी पॉलिथीन में बारीक वाइट पाउडर तीसरे प्लास्टिक के कट्टे में दानेदार ब्लैक पाउडर टाइप का कुछ संदिग्ध पदार्थ मिला,


फरीदाबाद, 23 नवंबर (हि.स.)। सुरक्षा एजेंसियों की सतर्कता के बीच डबुआ थाना क्षेत्र स्थित त्यागी मार्केट की जामा मस्जिद में पुलिस द्वारा की गई चेकिंग के दौरान संदिग्ध पाउडर मिलने से हड़कंप मच गया। पुलिस ने मौके से दो कट्टों और एक पॉलिथीन में भरा सफेद और काले रंग का पाउडर कब्जे में लेकर जांच हेतु लैब में भेज दिया है।

थाना डबुआ प्रभारी रणधीर सिंह ने रविवार को जानकारी देते हुए बताया कि हाल ही में शहर में संदिग्ध गतिविधियों के मद्देनजर पुलिस रोजाना विभिन्न इलाकों में सर्च अभियान चला रही है। इसी क्रम में टीम ने मस्जिद में चेकिंग की, जहां दानेदार व बारीक पाउडर जैसे पदार्थ मिले। फिलहाल इसकी प्रकृति और उपयोग की पुष्टि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही होगी।

अन्य स्थानाें पर चलाई गई सर्च अभियान के दौरान पुलिस ने दो स्थानों से इंग्लिश और देसी शराब की अवैध सप्लाई का खुलासा किया है। संबंधित आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने क्षेत्र में रहने वाले सभी मकान मालिकों को अपने किरायेदारों की शीघ्र वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए हैं। चेतावनी दी गई है कि नियम का पालन न करने वाले मकान मालिकों पर भी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मस्जिदों और एक मदरसे में चेकिंग के दौरान पुलिस ने इमामों से अपील की है कि मस्जिद में आने वाले प्रत्येक जमाती की जानकारी थाने को दी जाए, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / गुरुदत्त गर्ग