चलते वाहन में अचानक लगी आग, बाल-बाल बचे दो युवक
सूरत, 23 नवंबर (हि.स.)। सूरत के वेसु इलाके में देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां चलती महिंद्रा थार में अचानक आग भड़क उठी। गाड़ी में दो युवक सवार थे, जिन्होंने समय रहते बाहर कूदकर अपनी जान बचाई। जानकारी के अनुसार, महिंद्रा थार जब सड़क से
गाड़ी में लगी आग सूरत


सूरत, 23 नवंबर (हि.स.)। सूरत के वेसु इलाके में देर रात एक चौंकाने वाली घटना सामने आई, जहां चलती महिंद्रा थार में अचानक आग भड़क उठी। गाड़ी में दो युवक सवार थे, जिन्होंने समय रहते बाहर कूदकर अपनी जान बचाई।

जानकारी के अनुसार, महिंद्रा थार जब सड़क से गुजर रही थी तभी उसमें अचानक आग की लपटें उठने लगीं। देखते-देखते आग ने गाड़ी के बोनट और इंजन काे पूरी तरह अपनी चपेट में ले लिया। घटना को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गई और दहशत का माहौल बन गया।

घटना की सूचना मिलते ही वेसु फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और आग पर पूरी तरह काबू पाया। हालांकि, वाहन के आगे के हिस्से को भारी नुकसान पहुंचा है, लेकिन कोई जनहानि नहीं हुई है। अनुमान है कि आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट है।

वाहनों की इलेक्ट्रिकल वायरिंग में खामी या ओवरलोड के कारण ऐसे हादसे अक्सर देखने को मिलते हैं।

--------------------

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / यजुवेंद्र दुबे