बलरामपुर में अवैध धान पर कड़ी कार्रवाई, 10,320 बोरी और 16 वाहन जब्त
बलरामपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान समर्थन मूल्य पर धान खरीद को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन के खिलाफ विशेष अभि
कार्रवाई करते अधिकारी।


बलरामपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के दौरान समर्थन मूल्य पर धान खरीद को पारदर्शी और व्यवस्थित बनाने प्रशासन लगातार सख्त कार्रवाई कर रहा है। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के निर्देश पर जिले में अवैध धान भंडारण और परिवहन के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा है। रविवार काे मिली जानकारी के अनुसार अब तक संयुक्त टीम ने 10 हजार 320 अवैध धान की बोरियाँ और 16 वाहन जब्त किए हैं।

सीमावर्ती क्षेत्रों में चौकसी तेज

धान उपार्जन केंद्रों, अंतर्राज्यीय सीमाओं और ग्रामीण इलाकों में अवैध भंडारण की आशंका को देखते हुए खाद्य, राजस्व और पुलिस विभाग की संयुक्त टीमें लगातार निरीक्षण कर रही हैं। प्रशासन का कहना है कि समर्थन मूल्य पर खरीद का लाभ किसानों तक पहुंचे, इसके लिए अवैध कारोबार करने वालों पर आगे भी लगातार और कठोर कार्रवाई जारी रहेगी।

जिला प्रशासन ने किसानों और आम नागरिकों से अपील की है कि यदि कहीं अवैध धान भंडारण या परिवहन की जानकारी मिले, तो तुरंत सूचित करें। सूचना देने वाले का नाम और पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय