Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मंदसौर, 23 नवंबर (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मंदसौर में शिवना नदी शुद्धिकरण अभियान 72 वें रविवार को भी निरंतर जारी रहा। नदी का जलस्तर कम होने के बाद रविवार को विशेष सफाई अभियान चलाया गया, इस दौरान नदी में जमी गाद और कचरा बड़ी मात्रा में बाहर निकाला गया । इस सफाई कार्य में नगर के नागरिको और सामाजिक कार्यकर्ताओ ने सक्रिय रूप से भाग लिया।
विधायक विपिन जैन के नेतृत्व मे निरंतर चल रहे इस सफाई अभियान के अवसर पर उन्होंने कहा कि शिवना नदी मंदसौर की जीवनरेखा और पहचान है,इसलिए इसे साफ और स्वच्छ रखने के लिए सतत प्रयास आवश्यक हैं। जैन ने बताया कि अब तक अभियान के परिणाम उत्साहजनक हैं और आने वाले दिनों में कार्य को और गति दी जाएगी। विधायक जैन ने बताया कि आगामी दिनों में गाद हटाने और प्रदूषण रोकने के उपायों को और मजबूत किया जाएगा, ताकि शिवना नदी को पूरी तरह साफ और स्वच्छता के रूप में पुनर्जीवित किया जा सके । जैन ने सभी मंदसौर वासियों से आहवान किया कि शिवना शुद्धिकरण अभियान में प्रति रविवार को प्रात: 7 30 से 9:30 बजे के बीच श्रमदान करने जरूर पधारे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अशोक झलोया