संभल में पिछले वर्ष 24 नवंबर को हुई घटना की बरसी को लेकर प्रशासन अलर्ट
संभल में पिछले वर्ष 24 नवंबर को हुई घटना की बरसी को लेकर प्रशासन अलर्ट
फोटो


संभल, 23 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के संभल जिले में 24 नवंबर की घटना की पहली बरसी पर पुलिस-प्रशासन और मस्जिद इंतजामिया कमेटी अलर्ट पर है। विवादित धार्मिक स्थल सहित पूरे शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। अधिकारियों ने ड्रोन कैमरे की मदद से निगरानी की, जिसमें छतों पर आपत्तिजनक वस्तुओं की जांच भी शामिल थी।

रविवार को संभल के एएसपी उत्तरी कुलदीप सिंह ने पुलिस बल के साथ सत्यव्रत पुलिस चौकी का दौरा किया। उन्होंने इंस्पेक्टर गजेंद्र सिंह और चौकी इंचार्ज आशीष तोमर के साथ सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया। एएसपी ने मस्जिद इंतजामिया कमेटी के सचिव मसूद फारूकी अधिवक्ता के साथ क्षेत्र में पैदल गश्त भी की और शांति बनाए रखने तथा असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

एएसपी कुलदीप सिंह ने बताया कि 24 नवंबर की घटना के मद्देनजर आरपीएफ, पीएसी और सिविल पुलिस की तैनाती की गई है। उन्होंने उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुए सीसीटीवी कंट्रोल रूम का निरीक्षण किया और सभी कैमरों की कार्यप्रणाली की जांच की। उन्होंने यह भी बताया कि इंतजामिया कमेटी द्वारा लगाए गए कैमरों के कंट्रोल रूम का भी जायजा लिया गया है। इस बीच, सदर जफर अली ने हिंदू-मुस्लिम समुदाय के लोगों से शांति व्यवस्था को बनाए रखने और आगे बढ़ाने की अपील की है। उन्होंने जोर देकर कहा कि 24 नवंबर की बरसी पर कोई भी अप्रिय घटना न हो, इसके लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं।

हिन्दुस्थान समाचार / Nitin Sagar