सहोदय इंटर-स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता जम्मू संस्कृत स्कूल में सफलतापूर्वक संपन्न
जम्मू, 23 नवंबर (हि.स.)। हर गिरावट एक सबक है और हर उभार एक जीता सी भावना के साथ जाटिन साबरवाल के मुख्य आतिथ्य में जम्मू संस्कृत स्कूल में सहोदय इंटर-स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जाटिन साबरवाल, लॉ ऑ
सहोदय इंटर-स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता जम्मू संस्कृत स्कूल में सफलतापूर्वक संपन्न


जम्मू, 23 नवंबर (हि.स.)।

हर गिरावट एक सबक है और हर उभार एक जीता सी भावना के साथ जाटिन साबरवाल के मुख्य आतिथ्य में जम्मू संस्कृत स्कूल में सहोदय इंटर-स्कूल स्केटिंग प्रतियोगिता सफलतापूर्वक आयोजित की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जाटिन साबरवाल, लॉ ऑफिसर, ट्रांसपोर्ट कमिश्नर ऑफिस , एशियन चैंपियनशिप के सिल्वर मेडलिस्ट और शेर-ए-कश्मीर अवॉर्डी उपस्थित रहे। वहीं अतिथि सम्मान के रूप में एशियन चैंपियनशिप की गोल्ड मेडलिस्ट आयज़ा नाज़ ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।

विशेष आमंत्रित अतिथियों में जुगराज सिंह और कमल आनंद भी मौजूद रहे। कुल 13 स्कूलों ने इस प्रतियोगिता में पूरे उत्साह और खेल भावना के साथ भाग लिया। विभिन्न कैटेगरी में हुए मुकाबलों में नन्हे स्केटर्स ने बेहतरीन कौशल, गति और खेल-भावना का प्रदर्शन किया, जिसे देखकर दर्शक लगातार उनका हौसला बढ़ाते रहे।

पुरस्कार वितरण समारोह में विजेताओं को मेडल और प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया। समग्र ट्रॉफी का खिताब सृजन इंटरनेशनल स्कूल ने अपने नाम किया। कार्यक्रम ने न सिर्फ खेल प्रतिभा को प्रोत्साहित किया बल्कि बच्चों में आत्मविश्वास और टीम भावना को भी मजबूत किया।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता