Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बिजनौर, 23 नवम्बर (हि. स.) | सीएमओ मुजफ्फरनगर के पद पर तैनात डा. सुनील तेवतिया को बिजनौर में स्थित अपने निवास स्थान पर क्लीनिक चलाते हुए महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन ने छापा मार कर पकड़ लिया। उस समय वे जिला मुख्यालय से लगभग 36 किलोमीटर दूर चांदपुर थाना क्षेत्र में बिजनौर रोड पर देवी मंदिर के पास अपने जनजीवन नर्सिंग होम में मरीजाें काे देख रहे थे। छापे के दाैरान महिला आयोग की सदस्य के साथ चांदपुर थाना प्रभारी अमित कुमार और चार पुलिसकर्मी भी मौजूद थे |
जानकारी के अनुसार आज रविवार की दोपहर लगभग 1:30 बजे महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन ने अपनी टीम तथा पुलिसकर्मियों के साथ सीएमओ मुजफ्फरनगर डाक्टर सुनील तेवतिया के क्लीनिक पर छापा मारा,टीम जैसे ही उनके केबिन में दाखिल हुई डाक्टर ने खुद को अपने टायलेट में बंद कर लिया। पुलिस दरवाजा खटखटाती रही । काफी देर बाद फोर्स द्वारा दरवाजे को तोड़ने की धमकी दिए जाने के बाद डाक्टर सुनील तेवतिया टॉयलेट से बाहर आए । इसके बाद संगीता जैन ने उन्हें अवैध क्लिनिक चलाने के लिए फटकार लगाई तो सुनील तेवतिया का कहना था कि मैं कोई क्लिनिक नहीं चला रहा, जबकि बोर्ड पर सीएमओ सुनील तेवतिया का नाम लिखा हुआ था |
गौरतलब है कि 2 महीने पहले भी सुनील तेवतिया को अवैध क्लीनिक चलाते हुए संगीता जैन द्वारा पकड़ा गया था और उन्हें ऐसा न करने की चेतावनी भी दी गई थी | रविवार काे संगीता जैन तथा डाक्टर सुनील तेवतिया के बीच काफी देर वाद-विवाद भी हुआ जिसमें डॉक्टर तेवतिया किसी भी गलत कार्य को करने के आरोप से इनकार करते रहे | महिला आयोग की सदस्य संगीता जैन का कहना है कि वह इस मामले की शिकायत उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक तथा मुख्यमंत्री से भी करेंगी क्योंकि यह पद का गंभीर दुरुपयोग तथा लापरवाही है |
महिला आयोग की सदस्य संगीता का जैन ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि हर रविवार को डाक्टर तेवतिया 300 रुपये फीस लेकर अपनी क्लीनिक पर 150 मरीज देखते हैं | डाक्टर सुनील तेवतिया का कहना है कि वह छुट्टी लेकर अपने घर अपनी पत्नी से मिलने आए थे। उन पर लगाए गए आराेप पूरी तरह निराधार हैं |
हिन्दुस्थान समाचार / नरेन्द्र