Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

मीरजापुर, 23 नवम्बर (हि.स.)। जिले में मादक पदार्थों की तस्करी के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में रविवार को पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी। कोतवाली देहात और चुनार थाने की पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए कुल चार हेरोइन तस्करों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से कुल 96.55 ग्राम अवैध हेरोइन, नकदी, इलेक्ट्रॉनिक तराजू और मोबाइल बरामद किए गए हैं।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर और क्षेत्राधिकारी सदर के निर्देशन में कोतवाली देहात पुलिस टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान दो अंतरजनपदीय तस्करों को पकड़ा। गिरफ्तार आरोपित विरेंद्र तिवारी उर्फ सूरज पुत्र पप्पू तिवारी व पप्पू तिवारी उर्फ श्रीचंद तिवारी पुत्र स्व. बद्री तिवारी दोनों निवासी लोहंदी कला, भुजवा की चौकी क्षेत्र, कोतवाली देहात के कब्जे से 73.20 ग्राम अवैध हेरोइन, 1590 रुपये नकद, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू तथा एक मोबाइल बरामद किया। बरामद माल की अनुमानित कीमत लगभग 15 लाख रुपये आंकी गई है। दोनों तस्करों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर उन्हें जेल भेज दिया गया।
पूछताछ के दौरान गिरफ्तार अभियुक्तों ने खुलासा किया कि वे ग्राम इटवा निवासी झब्बू बिंद पुत्र स्व. पन्नालाल और उसकी पत्नी संतोषी देवी से हेरोइन खरीदकर महंगे दामों पर बेचते थे।
--चुनार पुलिस को भी सफलता दो और तस्कर गिरफ्तार, 23.35 ग्राम हेरोइन बरामद
अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में उप निरीक्षक हरिशंकर सिंह यादव और उप निरीक्षक आशुतोष शुक्ला की टीम ने चुनार क्षेत्र में छापेमारी कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपित सूर्य प्रताप पुत्र सहादुर, निवासी रामपुर थाना अदलहाट व मंगरूद्दीन उर्फ कलाम पुत्र मंजूर शाह, निवासी भुइली खास के पास से 13 ग्राम व 10.35 ग्राम, कुल 23.35 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। दोनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय के माध्यम से जेल भेज दिया गया।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / गिरजा शंकर मिश्रा