Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

धनबाद, 23 नवंबर (हि.स.)। धनबाद में रविवार को हुए सड़क हादसे में झरिया घनुवाडीह के दुर्गापुर कुम्हारपट्टी के रहने वाले दो ममेरे-फुफेरे भाई (रिश्ते में भाई) दुर्घटना का शिकार हो गए। गौतम पंडित और जोगिंदर पंडित शनिवार की रात गोविंदपुर में एक शादी समारोह में शामिल हुए थे और सुबह स्प्लेंडर बाइक से झरिया लौट रहे थे। जैसे ही वे कोट मोड़ के पास पहुंचे, सामने से तेज रफ्तार में आ रही एक बाइक ने अचानक उन्हें चकमा दे दिया। अचानक हुए इस मोड़ से दोनों का संतुलन बिगड़ गया और उनकी स्प्लेंडर बाइक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से टकरा गई।
इस भीषण टक्कर में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और एंबुलेंस की मदद से दोनों को आनन-फानन में एसएनएमएमसीएच भेजा गया। जहां डॉक्टरों ने गौतम पंडित को मृत घोषित कर दिया। वहीं जोगिंदर पंडित की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। उनके सिर और पैर में गहरी चोटें आई हैं और डॉक्टरों की टीम लगातार उनके उपचार में जुटी है।
वहीं, हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण कर पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / राहुल कुमार झा