स्नातक -शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों का संशोधित कार्यक्रम जारी
औरैया, 23 नवम्बर (हि. स.)। जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश चन्द्र मौर्य ने रविवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के खण्ड स्नातक (05-आगरा) और खण्ड शिक्षक (06-आगरा) निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को
फोटो


औरैया, 23 नवम्बर (हि. स.)। जिले के उप जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश चन्द्र मौर्य ने रविवार को बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने उत्तर प्रदेश विधान परिषद के खण्ड स्नातक (05-आगरा) और खण्ड शिक्षक (06-आगरा) निर्वाचन क्षेत्रों की निर्वाचक नामावलियों को तैयार करने का शेष संशोधित कार्यक्रम जारी किया है। यह तैयारी अर्हता तिथि 01 नवम्बर 2025 के आधार पर की जाएगी।

कार्यक्रम के अनुसार 30 सितम्बर 2025 को सार्वजनिक नोटिस जारी किया गया था। इसके बाद 15 अक्टूबर और 25 अक्टूबर को समाचार पत्रों में प्रथम और द्वितीय पुनर्प्रकाशन किया गया। फार्म 18 या 19 में आवेदन प्रस्तुत करने की अंतिम तिथि 06 नवम्बर 2025 निर्धारित की गई थी। पांडुलिपियों की तैयारी और आलेख्य निर्वाचक नामावलियों का मुद्रण 27 नवम्बर 2025 को होगा।

आलेख्य नामावलियों का प्रकाशन 02 दिसम्बर 2025 को होगा और दावे-आपत्तियों की अवधि 02 से 16 दिसम्बर 2025 तक रहेगी। इसके बाद 30 दिसम्बर 2025 तक दावे-आपत्तियों का निस्तारण किया जाएगा और अनुपूरक सूची मुद्रित की जाएगी। अंतिम निर्वाचक नामावली 06 जनवरी 2026 को प्रकाशित होगी। उप जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा कि सभी पात्र मतदाता निर्धारित तिथियों का पालन करते हुए आवेदन प्रस्तुत करें ताकि निर्वाचन प्रक्रिया पारदर्शी और सुचारु रूप से संपन्न हो सके।

हिन्दुस्थान समाचार / सुनील कुमार