रेवाड़ी में ट्रांसपोर्टर ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या
रेवाड़ी, 23 नवंबर (हि.स.)। रेवाड़ी में रविवार को उधार के पैसे नहीं मिलने से परेशान एक ट्रांसपोर्टर ने आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान 58 वर्षीय धर्मपाल के नाम से हुई, जो मूल रूप से महेंद्रगढ़ के भालखी
रेवाड़ी में ट्रांसपोर्टर ने फांसी का फंदा लगाकर की आत्महत्या


रेवाड़ी, 23 नवंबर (हि.स.)। रेवाड़ी में रविवार को उधार के पैसे नहीं मिलने से परेशान एक ट्रांसपोर्टर ने आत्महत्या कर ली। उसका शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। मृतक की पहचान 58 वर्षीय धर्मपाल के नाम से हुई, जो मूल रूप से महेंद्रगढ़ के भालखी गांव के रहने वाले थे और धारुहेड़ा की सैयद कॉलोनी में किराए पर रहते थे। पुलिस को पास से एक सुसाइड नोट भी बरामद हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार परिवार के सदस्य रविवार सुबह कमरे में गए तो धर्मपाल को फांसी के फंदे पर लटका पाया। सूचना मिलने के बाद धारुहेड़ा थाना पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट बरामद हुआ है जिसमें धर्मपाल ने अपनी आत्महत्या का कारण ढाई करोड़ रुपये से अधिक की उधारी न मिलना बताया है।

नोट में उन्होंने एक करियर कंपनी पर लगभग एक करोड़ रुपये बकाया होने का आरोप लगाया है। कंपनी के मैनेजर पर 50 लाख रुपये उधार लेकर वापस न करने और एक अन्य व्यक्ति पर एक करोड़ रुपये से अधिक की राशि न लौटाने का गंभीर आरोप लगाया गया है। धारुहेड़ा पुलिस ने संबंधित कंपनी, उसके मैनेजर और सुसाइड नोट में उल्लिखित व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपियों से उधारी से संबंधित दस्तावेज तथा अन्य सबूत जुटाने लगी है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला