रेवाड़ीः सरदार पटेल ने राष्ट्र को एक सूत्र में पिरोकर बनाया सशक्तः राव इंद्रजीत सिंह
रेवाड़ी, 23 नवंबर (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम से लघु सचिवालय तक पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। पदयात्रा का उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और सेवा भावना को सुद
रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम से पदयात्रा को हरी झंड़ी दिखाकर रवाना करते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह।


रेवाड़ी, 23 नवंबर (हि.स.)। लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में रविवार को रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम से लघु सचिवालय तक पदयात्रा का भव्य आयोजन किया गया। पदयात्रा का उद्देश्य राष्ट्र की एकता, अखंडता और सेवा भावना को सुदृढ़ करना रहा। राव तुलाराम स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में भारत सरकार में केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने शिरकत की। उनके साथ विशेष रूप से रेवाड़ी के विधायक लक्ष्मण सिंह यादव, बावल से विधायक डा कृष्ण कुमार, कोसली से विधायक अनिल यादव मौजूद रहे।

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने स्वतंत्र भारत की नींव को मजबूती देने का कार्य किया। उन्होंने 562 रियासतों को एक सूत्र में पिरो कर देश को एक सशक्त राष्ट्र के रूप में स्थापित किया। सरदार पटेल जी का जीवन इस बात का उदाहरण है कि दृढ़ इच्छाशक्ति और सही दिशा में किए गए प्रयास किसी भी असंभव कार्य को संभव बना सकते हैं। हमेशा समाज में समानता, एकता और समरसता के मूल्यों को बढ़ावा दिया। गुजरात में निर्मित विश्व की सबसे ऊंची प्रतिमा स्टैच्यू ऑफ यूनिटी सरदार पटेल के अद्वितीय योगदान और उनके एकता संदेश का प्रतीक है।

राष्ट्रीय एकता और स्वदेशी अपनाने की दिलाई शपथ

केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने आयोजित कार्यक्रम में लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल के चित्र पर पुष्प अर्पित कर नमन किया। वहीं कार्यक्रम में उपस्थित विभिन्न शिक्षण संस्थानों के विद्यार्थियों और नागरिकों को एक भारत आत्मनिर्भर भारत के तहत राष्ट्रीय एकता और स्वदेशी अपनाने की शपथ दिलवाई। इसके बाद केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह ने हाथों में तिरंगा लिए राष्ट्रीय एकता और अखंडता को मजबूत करने का संदेश लेकर निकाली गई पदयात्रा को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। रेवाड़ी के राव तुलाराम स्टेडियम से शहर के विभिन्न चौक से होती हुई यह यूनिटी मार्च लघु सचिवालय रेवाड़ी के समीप स्थित शहीद स्मारक पर संपन्न हुई। इस मौके पर भाजपा जिला अध्यक्ष डॉ वंदना पोपली, जिला परिषद चेयरमैन मनोज यादव, नगर परिषद चेयरपर्सन पूनम यादव, भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रवीन शर्मा, एसडीएम सुरेश कुमार, आदि मौजूद रहे।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / श्याम सुंदर शुक्ला