रायगढ़ की माधुरी नायक ने घर की छत पर लगवाया पांच किलोवाट सोलर प्लांट
रायपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के जीवन में सकारात्मक और उल्लेखनीय बदलाव लेकर आई है। यह योजना न केवल आर्थिक रूप से लाभकारी सिद्ध हो रही है, बल्कि ऊर्जा आत्मनिर्भरता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी ए
माधुरी नायक सौर ऊर्जा प्लेट के साथ


रायपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना आम नागरिकों के जीवन में सकारात्मक और उल्लेखनीय बदलाव लेकर आई है। यह योजना न केवल आर्थिक रूप से लाभकारी सिद्ध हो रही है, बल्कि ऊर्जा आत्मनिर्भरता एवं पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी एक महत्वपूर्ण कदम है। जिले में बड़ी संख्या में लोग अपने घरों पर सोलर प्लांट स्थापित कर बिजली बिल में भारी बचत कर रहे हैं और स्वच्छ ऊर्जा को प्राथमिकता दे रहे हैं। इसी क्रम में स्प्रिंग वैली कॉलोनी रायगढ़ की निवासी माधुरी नायक ने अपने घर की छत पर 5 किलोवाट क्षमता का ऑन-ग्रिड सोलर प्लांट स्थापित किया है। सोलर सिस्टम के उपयोग से उन्हें प्रतिमाह 4 से 5 हजार रुपये तक की बचत हो रही है। पहले उनके घर में मासिक बिजली बिल 5 हजार से 6 हजार रूपये आता था, जो घटकर अब मात्र एक हजार से बारह सौ रुपए रह गया है। प्राप्त बचत राशि का वे उपयोग बच्चों की उच्च गुणवत्ता वाली शिक्षा सहित अन्य आवश्यक कार्यों में कर रही हैं।

नायक ने बताया कि जुलाई माह में प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने घर की छत पर 5 किलोवाट क्षमता का सोलर प्लांट लगवाया। संपूर्ण प्रक्रिया पारदर्शी रही और समय पर सब्सिडी भी मिल गई। सोलर ऊर्जा से बिजली बिलों में अत्यधिक कमी आई है और पर्यावरण संरक्षण में भी सहयोग मिल रहा है। उन्होंने कहा कि सोलर ऊर्जा केवल आर्थिक बचत का साधन ही नहीं, बल्कि पर्यावरण और भविष्य दोनों के लिए महत्वपूर्ण निवेश है।

योजना के लाभ और सहायता

सरकार द्वारा इस योजना के तहत उपभोक्ताओं को एक लाख 8 हजार रुपये तक की अनुदान सहायता उपलब्ध कराई जा रही है। इसके साथ ही कम ब्याज दर पर बैंक ऋण सुविधा भी दी जा रही है। सोलर प्लांट स्थापित करने के बाद दीर्घकाल तक किसी अतिरिक्त खर्च की आवश्यकता नहीं पड़ती और निवेश की भरपाई कम अवधि में संभव है। योजना का लाभ लेने के लिए उपभोक्ता pmsuryaghar.gov.in, विभागीय वेबसाइट, पीएम सूर्य घर मोबाइल ऐप, मोर बिजली ऐप पर आवेदन कर सकते है। साथ ही टोल-फ्री नंबर 1912, निकटतम सीएसपीडीसीएल कार्यालय में संपर्क कर सकते हैं। उपभोक्ता स्वयं ऑनलाइन प्रक्रिया के माध्यम से वेंडर चयन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया सरल, पारदर्शी और पूरी तरह डिजिटल है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / रघुवीर प्रधान