अंतरराष्ट्रीय वुशु मंच पर कुपवाड़ा का परचम लहराने की तैयारी
जम्मू,, 23 नवंबर (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लिए गर्व का क्षण है जहां विलगाम निवासी राशिद शफी ने इतिहास रचते हुए स्टॉकहोम (स्वीडन) में 12 से 14 दिसंबर 2025 तक होने वाली 7वीं नारडिक वुशु प्रतियोगिता के लिए चयन हासिल किया है। पहली बार क
अंतरराष्ट्रीय वुशु मंच पर कुपवाड़ा का परचम लहराने की तैयारी


जम्मू,, 23 नवंबर (हि.स.)। उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के लिए गर्व का क्षण है जहां विलगाम निवासी राशिद शफी ने इतिहास रचते हुए स्टॉकहोम (स्वीडन) में 12 से 14 दिसंबर 2025 तक होने वाली 7वीं नारडिक वुशु प्रतियोगिता के लिए चयन हासिल किया है। पहली बार किसी खिलाड़ी ने कुपवाड़ा से इस प्रतिष्ठित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में जगह बनाई है।

राशिद शफी ने अपने चयन का श्रेय जम्मू-कश्मीर खेल परिषद की सचिव नुजहत गुल, जेकेएएस अधिकारी अनीसा नबी, जविद-उल-रहमान, डिविजनल स्पोर्ट्स ऑफिसर कश्मीर नुसरत गजाला, भारत के मुख्य कोच और द्रोणाचार्य अवार्डी कुलदीप हंडू, जेके वुशु एसोसिएशन के जॉइंट सेक्रेटरी मकसूद राथर तथा रमीस डार व इरफान अहमद को दिया।

उन्होंने विशेष रूप से अपने कोच अयाज हसन का शुक्रिया अदा किया, जिनके मार्गदर्शन में उन्होंने अनुशासन और समर्पण के साथ अपनी कौशल को राष्ट्रीय स्तर तक निखारा। राशिद ने केंद्र सरकार द्वारा स्थापित खेलो इंडिया सेंटर्स के समर्थन के लिए भी आभार व्यक्त किया। राशिद के चयन से न केवल कुपवाड़ा बल्कि पूरा देश गौरवान्वित है और अब सभी उनकी अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रदर्शन को लेकर उत्साहित हैं।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता