Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

जम्मू, 23 नवंबर (हि.स.)।
पूंछ में भारत के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती बड़े उत्साह के साथ मनाई गई। जिला प्रशासन पूनछ ने युवा मामले मंत्रालय, भारत सरकार के माई भारत संगठन के सहयोग से एक भव्य यूनिटी मार्च का आयोजन किया। यह मार्च पुरानी पूनछ स्थित चिल्ड्रन पार्क से शुरू होकर स्पोर्ट्स स्टेडियम पूंछ में संपन्न हुआ। अतिरिक्त जिला उपायुक्त ताहिर मुस्तफा मलिक ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया। मार्च में छात्रों, युवाओं और स्थानीय लोगों ने राष्ट्रीय ध्वज और एक भारत, श्रेष्ठ भारत का संदेश देने वाले बैनर उठाकर हिस्सा लिया।
स्पोर्ट्स स्टेडियम पहुंचने के बाद एक संकल्प कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें एकता, अखंडता और राष्ट्र निर्माण के प्रति प्रतिबद्धता दोहराई गई। विभिन्न विभागों ने कल्याणकारी योजनाओं, स्वास्थ्य सेवाओं और युवा सशक्तिकरण पहलों को प्रदर्शित करते हुए सूचना स्टॉल लगाए। ताहिर मुस्तफा मलिक ने कहा कि यह कार्यक्रम देशभर में 6 अक्टूबर से 6 दिसंबर 2025 तक चल रहे अभियान का हिस्सा है, जिसके तहत पदयात्रा, सांस्कृतिक कार्यक्रम और डिजिटल प्रतियोगिताओं के माध्यम से युवाओं को जोड़ा जा रहा है।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अश्वनी गुप्ता