लहरपुर में जिलाधिकारी ने जाना गौशाला का हाल
सीतापुर , 23 नवंबर (हि.स.)। सीतापुर जनपद में गौशालाओं की दयनीय स्थिति किसी से छिपी नहीं है । गौशालाओं में अव्यवस्थाओं पर जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने गंभीर रुख अपनाया है। रविवार को उन्होंने लहरपुर तहसील के ताहपुर स्थित गौशाला का आकस्मिक निरीक्
गौशाला में निरीक्षण करते हुए जिलाधिकारी


संबंधित अधिकारियों को निर्देश देते हुए


सीतापुर , 23 नवंबर (हि.स.)। सीतापुर जनपद में गौशालाओं की दयनीय स्थिति किसी से छिपी नहीं है । गौशालाओं में अव्यवस्थाओं पर जिलाधिकारी डॉ. राजा गणपति आर. ने गंभीर रुख अपनाया है। रविवार को उन्होंने लहरपुर तहसील के ताहपुर स्थित गौशाला का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को देखा , जिलाधिकारी ने स्टॉक रजिस्टर, भुगतान रजिस्टर, निरीक्षण पंजिका, अलाव की व्यवस्था, हरे चारे व तिरपाल की उपलब्धता आदि का बारीकी से जायज़ा लिया।

डॉ. राजागणपति ने व्यवस्था को सुधारने के सख्त निर्देश दिए। गौशालाओं में पशुओं के लिए भूसा, हरा चारा, पानी, अलाव व समुचित उपचार के साथ सर्दी से बचाव के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित किए जाएं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि सभी लंबित भुगतान समय पर निपटाए जाएं और पशु चिकित्सकों द्वारा नियमित भ्रमण तथा बीमार पशुओं को समय पर उपचार उपलब्ध कराया जाना अनिवार्य है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि सभी संबंधित अधिकारी नियमित रूप से गौशालाओं का निरीक्षण करें और निरीक्षण की आख्या समयानुसार प्रेषित की जाए। निरीक्षण के दौरान उपजिलाधिकारी लहरपुर आकांक्षा गौतम सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।

हिन्दुस्थान समाचार / Mahesh Sharma