पानीपत: धुंध के दौरान वाहन चलाते समय बरते विशेष सावधानी: एसपी सुरेश सैनी
पानीपत, 23 नवंबर (हि.स.)। यातायात पुलिस ने धुंध में होने वाली सड़क दुर्घटनों पर अंकुश लगाने के लिए सोमवार को जीटी रोड़ पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चालकों को नियमों बारे में रविवार काे जागरूक किया। यातायात पुलिस ने रविवार को जीटी रोड़ पर 150 से अधिक वाहनों
पानीपत में वाहनों पर रिफ्लेक्टिव टेप लगाते यातायात पुलिसकर्मी।


पानीपत, 23 नवंबर (हि.स.)। यातायात पुलिस ने धुंध में होने वाली सड़क दुर्घटनों पर अंकुश लगाने के लिए सोमवार को जीटी रोड़ पर रिफ्लेक्टर टेप लगाकर चालकों को नियमों बारे में रविवार काे जागरूक किया। यातायात पुलिस ने रविवार को जीटी रोड़ पर 150 से अधिक वाहनों पर रिफ्लेक्टर टेप लगा वाहन चालकों को जागरूक किया।

यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने कहा कि आने वाले दिनों में मौसम में कोहरे व धुंध के चलते सड़कों पर दृश्यता कम होगी। ऐसे में सड़कों पर वाहन का प्रयोग करते समय अधिक सावधानी बरतनी होगी। वाहन मालिक व चालक अपने-अपने वाहनों के पीछे रिफ्लेक्टर जरूर लगाएं। धुंध के मौसम में रिफ्लेक्टिव टेप बहुत ही कारगर साबित होती है। उन्होंने कहा कि यातयात नियमों का पालन करना न केवल अपने लिए व दूसरों के लिए भी बुहत जरुरी है।

यातायात उप पुलिस अधीक्षक सुरेश कुमार सैनी ने बताया कि पानीपत में यातायात पुलिस सड़क हादसों पर अंकुश लगाने की दिशा में विशेष जागरूक्ता अभियान चलाए हुए है। आमजन को यातायात नियमों की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा है। इसके साथ ही नियमों का उल्लंघन करने वालों पर कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके और सड़क पर सभी की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके। बीते 3 सप्ताह में दौरान 2680 वाहनों के चालान किए गए है। उन्होंने कहा कि अधिकतर दुर्घटनाए नियमों की अनदेखी के कारण घटित होती है। इसलिए वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों की पालना करें। तेज गति से वाहन न चलाए, वाहन चलाते समय मोबाइल फोन का प्रयोग ना करें, नशा करके वाहन न चलाए, नींद आने पर वाहन न चलाए, वाहन चलाते समय हमेशा सीट बैल्ट का प्रयोग करें, वही दो पहियां वाहन चलाते हमेशा हेल्मेट का प्रयोग करें इत्यादी वाहन चलाते समय यातायात के सभी नियमों की पालना करें।

--------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा