पानीपत में अवैध हथियारों के साथ युवक गिरफ्तार
पानीपत, 23 नवंबर (हि.स.)। पानीपत में सीआईए-3 पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो देसी पिस्तौल व आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी की पहचान यूपी के बागपत जिला राठोर गांव के रूप में हुई है। सीआईए-3 प्रभ
पुलिस विरासत में अवैध हथियार रखने का आरोपी।


पानीपत, 23 नवंबर (हि.स.)। पानीपत में

सीआईए-3 पुलिस टीम ने एक युवक को अवैध हथियारों के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के पास से दो देसी पिस्तौल व आठ जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी की पहचान यूपी के बागपत जिला राठोर गांव के रूप में हुई है। सीआईए-3 प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि उनकी टीम को शनिवार रात गश्त के दौरान सूचना मिली थी कि संदिग्ध किस्म का एक युवक चौटाला रोड से सेक्टर 29 की तरफ पैदल आ रहा है। युवक के पास अवैध हथियार होने की संभावना है।

पुलिस टीम तुरंत चौटाला रोड के नजदीक पहुंची और पेड़ों की ऑड लेकर संदिग्धों पर नजर रखनी शुरू कर दी। कुछ देर पश्चात संदिग्ध किस्म का एक युवक चौटाला रोड की तरफ से पैदल आते हुए दिखाई दिया। पुलिस टीम ने युवक को काबू कर पूछताछ की दो उसने अपनी पहचान सादिक पुत्र मेहताब निवासी गांव राठोडा जिला बागपत यूपी के रूप में बताई। तलाशी लेने पर युवक की पहनी हुई लोवर से दो देसी पिस्तौल व छह जिंदा कारतूस मिले। पिस्तौल को खोलकर जांच की तो दोनों पिस्तौल लोडेड मिले। अनलोड करने पर दो और जिंदा कारतूस बरामद किए।

प्रभारी इंस्पेक्टर विजय ने बताया कि पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया उसको अवैध हथियार रखने का शौक है। उसने उक्त देसी पिस्तौल वह जिंदा कारतूस गत दिनों यूपी में कांधला निवासी एक युवक से 15 हजार रूपए में खरीदे थे। शार्टकट तरिके से पैसे कमाने के लिए वह शनिवार को अवैध देशी पिस्तौल व जिंदा कारतूस को लेकर पानीपत में बेचने के लिए ग्राहक की फिराक में आया था। आरोपी सादिक के खिलाफ थाना औद्योगिक सेक्टर 29 में आर्म्स एक्ट के तहत अभियोग दर्ज कर पुलिस ने रविवार को आरोपी को न्यायालय में पेश किया, जहां से उसे दाे दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है।

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा