Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

पानीपत, 23 नवंबर (हि.स.)। पानीपत रिफाइनरी पुल के नीचे शनिवार देर रात एक युवक की रेलगाड़ी की चपेट में आने से मृत्यु हो गई। रेलगाड़ी के ड्राइवर ने दुर्घटना की सूचना तुरंत रेलवे कंट्रोल रूम को दी, जिसके बाद जीआरपी और रेलवे सुरक्षा कर्मी मौके पर पहुंचे।
सूचना मिलते ही जीआरपी थाने से पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को रेल ट्रैक से हटाकर अपने कब्जे में लिया। अंधेरे में ही पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और शव की शिनाख्त के प्रयास शुरू किए। प्रारंभिक जांच में मृतक के पास पहचान का कोई दस्तावेज नहीं मिला, जीआरपी थाना प्रभारी चंदन सिंह ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 25 वर्ष है। उन्होंने कहा कि युवक के कपड़ों की तलाशी ली गई, लेकिन न तो मोबाइल फोन मिला और न ही कोई पहचान पत्र। फिलहाल पुलिस आसपास के थानों और क्षेत्रों में गुमशुदगी से संबंधित रिपोर्टों की पड़ताल कर रही है, ताकि मृतक की पहचान की जा सके। शव को रात में ही सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवा दिया गया है। जहां पुलिस ने बताया कि घटना के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है। यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है। कि युवक रेलवे ट्रैक पर कैसे पहुंचा। पुलिस ने कहा कि युवक की पहचान के लिए कई प्रयास किए जा रहे हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा