पानीपत की एक फैक्ट्री में युवक की मौत
पानीपत, 23 नवंबर (हि.स.)। पानीपत सेक्टर-25 स्थित फैक्ट्री में एक हादसे में रविवार काे एक कर्मचारी की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब कल्लू नामक कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर बनी सीढ़ियों से नीचे उतर रह था की अचानक पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया और गंभीर
पुलिस थाना चांदनी बाग पानीपत


पानीपत, 23 नवंबर (हि.स.)। पानीपत सेक्टर-25 स्थित फैक्ट्री में एक हादसे में रविवार काे एक कर्मचारी की मौत हो गई। हादसा उस समय हुआ जब कल्लू नामक कर्मचारी फैक्ट्री के अंदर बनी सीढ़ियों से नीचे उतर रह था की अचानक पैर फिसलने से वह नीचे गिर गया और गंभीर रूप से घायल हो गया। उनके साथ में कार्य कर रहे कर्मचारियों ने तुरंत उन्हें सिविल अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने कल्लू को मृत घोषित कर दिया।

पुलिस ने बताया कि कल्लू उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले का रहने वाला था, और कुछ समय पहले ही पानीपत में एक फैक्ट्री में कार्य करना शुरू किया था। फैक्ट्री के कर्मचारियों ने बताया कि कल्लू का सीढ़ियों से पैर फिसल गया जिससे वह नीचे सिर के बल गिरा, फैक्ट्री में कर्मचारियों ने उन्हें तुरंत अस्पताल पहुंचाया। घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी सूचना मिलते ही उनके परिजन हरदोई से पानीपत पहुंचे। परिजनों अस्पताल पहुंचने पर कल्लू का पोस्टमार्टम हुआ। जिसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। चांदनी बाग थाना प्रभारी महिपाल ने बताया कि शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। हादसे की जांच की जा रही है।

---------------

हिन्दुस्थान समाचार / अनिल वर्मा