Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 के अंतर्गत जिले में समर्थन मूल्य पर धान खरीद 15 नवंबर से लगातार जारी है। कलेक्टर राजेन्द्र कटारा के मार्गदर्शन में किसानों से धान उपार्जन के लिए जिले की 49 सहकारी समितियों के अंतर्गत 49 धान उपार्जन केंद्र संचालित किए जा रहे हैं। प्रशासनिक व्यवस्था और निगरानी के कारण खरीद प्रक्रिया सुचारू एवं व्यवस्थित ढंग से आगे बढ़ रही है।
जिले में अब तक 25 समितियों के माध्यम से किसानों से कुल 17,471.60 क्विंटल धान की खरीद की गई है। विभिन्न उपार्जन केंद्रों द्वारा प्राप्त धान की मात्रा अलग-अलग रही, जिनमें कुसमी में 20 क्विंटल, जवाहरनगर में 26.40 क्विंटल, कामेश्वरनगर में 3,094.80 क्विंटल, चांदों में 225 क्विंटल, जमड़ी में 20 क्विंटल, तातापानी में 1,045.60 क्विंटल, धंधापुर में 208.80 क्विंटल, बड़कागांव में 892.80 क्विंटल, बरतीकला में 28.80 क्विंटल, बरदर में 579.60 क्विंटल, बरियों में 375.20 क्विंटल, बलंगी में 438.80 क्विंटल, बलरामपुर में 87.20 क्विंटल, बसंतपुर में 173.60 क्विंटल, भंवरमाल में 2,346.00 क्विंटल, रामानुजगंज में 193.60 क्विंटल, महाराजगंज में 337.20 क्विंटल, महराजगंज में 1,094.00 क्विंटल, महावीरगंज में 614.80 क्विंटल, विजयनगर में 1,742.40 क्विंटल, रघुनाथनगर में 616.40 क्विंटल, राजपुर में 88.40 क्विंटल, रामनगर में 434.00 क्विंटल, स्याही में 505.60 क्विंटल, विरेन्द्रनगर में 2,381.20 क्विंटल और सरना में 134.40 क्विंटल धान की खरीद की गई है।
प्रशासन का कहना है कि खरीद का कार्य निर्धारित नियमों और पारदर्शिता के साथ जारी रहेगा, ताकि सभी पात्र किसानों को समर्थन मूल्य का पूरा लाभ सुनिश्चित हो सके।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय