Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

फतेहाबाद, 23 नवंबर (हि.स.)। पुलिस अधीक्षक सिद्धांत जैन के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान ऑपरेशन ट्रेकडाउन के तहत पुलिस ने अवैध हथियारों की भारी खेप बरामद की है। इसके अलावा स्नैचिंग की घटना को मात्र 16 घंटे में सुलझाते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया और संगठित अपराध से जुड़े दो बदमाशों को केवल 5 घंटे में काबू किया है। रविवार को पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि ऑपरेशन ट्रेकडाउन की शुरुआत 5 नवंबर से हुई थी और तभी से फतेहाबाद पुलिस अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है। अब तक हत्या, हत्या के प्रयास, डकैती, लूट, स्नैचिंग और संगठित अपराधों में शामिल कुल 57 कुख्यात बदमाश सलाखों के पीछे भेजे जा चुके हैं। इसी अवधि में पुलिस 15 पिस्तौल, एक गन, 2 चाकू, 2 तलवारें और 113 जिंदा कारतूस बरामद कर चुकी है। गुप्त सूचना के आधार पर सीआईए टोहाना टीम ने उपनिरीक्षक जग्गा सिंह के नेतृत्व में गाँव चिम्मो से मंजीत सिंह उर्फ मनी तथा गुरसिमरनदीप सिंह उर्फ गुरी को गिरफ्तार किया। उनके कब्जे से एक पिस्टल 32 बोर, एक देशी कट्टा 312 बोर, दो देशी कट्टे 32 बोर तथा 32 बोर के तीन जिंदा कारतूस बरामद किए गए। दोनों के खिलाफ थाना सदर रतिया में आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज हुआ। इसी दौरान सीआईए फतेहाबाद ने एचसी मनदीप सिंह के नेतृत्व में हिसार-सिरसा बाइपास से नीतिन उर्फ मोगी, निवासी भाटिया कॉलोनी, को काबू किया। उससे एक पिस्टल 32 बोर और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए। आरोपी के खिलाफ थाना शहर फतेहाबाद में आम्र्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। स्नैचिंग की वारदात सुलझी, 16 घंटे में तीन आरोपी गिरफ्तारफतेहाबाद में बीघड़ रोड स्थित आर्य भट्ट स्कूल के पास हुई स्नैचिंग की घटना को थाना शहर पुलिस ने मात्र 16 घंटे में सुलझा लिया है। इस मामले में पुलिस ने तीन युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान सुनील उर्फ गोच्चा, राज, तथा गुरदीप सिंह उर्फ सुखा निवासी स्वामी नगर, फतेहाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने इनके कब्जे से छीना गया मोबाइल फोन बरामद कर लिया। आरोपी सुनील उर्फ गोच्चा के खिलाफ पहले से थाना शहर फतेहाबाद में तीन मामले दर्ज है। इसके अलावा जाखल पुलिस ने राजपाल निवासी बाजीगर बस्ती पर तेजधार हथियारों से हमले और जान से मारने की धमकी देने वाले दो आरोपियों बिजेंद्र सिंह उर्फ बिल्लू व सागर कुमार, निवासी जाखल को मात्र 5 घंटे में गिरफ्तार कर लिया। तलाशी के दौरान एक चाकू और दो तलवारें बरामद हुईं। बिल्लू और सागर पर पहले से दर्ज कई गंभीर मुकदमे उनके अपराधी इतिहास की गंभीरता दर्शाते हैं। एसपी सिद्धांत जैन ने कहा कि ऑपरेशन ट्रेकडाउन का उद्देश्य अपराधियों के मन में भय पैदा करना और जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ बनाना है। उन्होंने कहा कि फतेहाबाद पुलिस अवैध हथियारों, संगठित अपराध और स्नैचिंग पर कठोर नियंत्रण बनाए रखने के लिए भविष्य में भी इसी तरह की सख्त कार्रवाई जारी रखेगी।
हिन्दुस्थान समाचार / अर्जुन जग्गा