तेज रफ्तार बाइक के चपेट में आने से एक की मौत
गुवाहाटी, 23 नवंबर (हि.स.)। गुवाहाटी के मालीगांव इलाके में तेज रफ्तार बाइक द्वारा ठोकर मार जाने से एक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि तेज रफ्तार बाइक द्वारा मालीगांव के बड़ीपार इलाके में ठोकर मार दिए जाने से उक्त व्यक्ति की घ
तेज रफ्तार बाइक के चपेट में आने से एक की मौत


गुवाहाटी, 23 नवंबर (हि.स.)। गुवाहाटी के मालीगांव इलाके में तेज रफ्तार बाइक द्वारा ठोकर मार जाने से एक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने रविवार को बताया कि तेज रफ्तार बाइक द्वारा मालीगांव के बड़ीपार इलाके में ठोकर मार दिए जाने से उक्त व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। बाइक इतना स्पीड था कि मृतक सड़क पर बहुत दूर जाकर गिरा। मृतक की पहचान मंटू दास के रूप में की गई है।

घटना के बाद मौके से बाइक चालक बाइक सहित फरार होने में सफल रहा । पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बाइक और चालक की तलाश कर रही है। बाइक में नंबर प्लेट नहीं लगे होने के कारण पुलिस को जांच में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए गुवाहाटी मेडिकल कॉलेज एन्ड अस्पताल भेज दिया है। पुलिस इस संबंध में दुर्घटना का एक प्राथमिककी दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।

हिन्दुस्थान समाचार / असरार अंसारी