Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

बलरामपुर, 23 नवंबर (हि.स.)। राज्य शासन के निर्देशानुसार इस वर्ष धान खरीदी प्रणाली को अधिक पारदर्शी, सुव्यवस्थित और किसान हितैषी बनाने हेतु टोकन जारी करने की प्रक्रिया को सरल किया गया है। किसानों की सुविधा को प्राथमिकता देते हुए प्रशासन ने नई टोकन व्यवस्था लागू की है, जिसके तहत भूमि श्रेणी के आधार पर टोकन जारी किए जा रहे हैं। तय प्रावधान के अनुसार 2 एकड़ तक भूमि रखने वाले किसानों को 1 टोकन, 2 से 10 एकड़ तक के किसानों को 2 टोकन तथा 10 एकड़ से अधिक भूमि वाले किसानों को 3 टोकन की पात्रता निर्धारित की गई है।
किसानों के लिए टोकन तुहर ऐप की सुविधा उपलब्ध कराई गई है, जिससे घर बैठे ऑनलाइन टोकन प्राप्त किए जा सकते हैं। शासन द्वारा उपलब्ध कुल टोकनों में से 80 प्रतिशत टोकन लघु और सीमांत किसानों तथा 20 प्रतिशत टोकन दीर्घ किसानों के लिए आरक्षित किए गए हैं। किसान ऐप में लॉगिन कर अपनी भूमि श्रेणी के अनुसार टोकन चुन सकते हैं। आवेदन करने की तिथि से अगले सात खरीदी दिवस तक का टोकन जारी किया जा सकता है, जिससे किसानों को अपनी सुविधा के अनुरूप समय का विकल्प मिलता है।
समिति स्तर पर टोकन वितरण रविवार से शुक्रवार तक प्रतिदिन सुबह 9:30 से शाम 5:00 बजे तक किया जा रहा है, जबकि टोकन तुहर ऐप के माध्यम से ऑनलाइन टोकन प्रतिदिन सुबह 8:00 से शाम 5:00 बजे तक उपलब्ध हैं। जिला प्रशासन ने किसानों से आग्रह किया है कि वे नई टोकन व्यवस्था का लाभ उठाते हुए निर्धारित समय पर ही धान लेकर खरीदी केंद्र पहुंचे। प्रशासन ने खरीदी प्रक्रिया को सुचारू, पारदर्शी और सुरक्षित रूप से संचालित करने के लिए सभी आवश्यक तैयारियाँ सुनिश्चित की हैं।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / विष्णु पांडेय