Enter your Email Address to subscribe to our newsletters

महादेवा महोत्सव में दंगल प्रतियोगिता का हुआ समापन
बाराबंकी 23 नवंबर (हि.स.)। उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में आयाेजित महादेवा महोत्सव में दो दिवसीय दंगल के आखिरी दिन देश के नामचीन पहलवानों ने अखाड़े में अपने दांव दिखाए । 51 हजार की आखिरी कुश्ती में आगरा के पहलवान अरुण को पटकनी देकर पंजाब के पहलवान नवाज अली ने बाजी मारी।
बाबा सौरभ दास के संयोजन में आयोजित आज दूसरे दिन दंगल प्रतियोगिता की पहली कुश्ती 11 हजार की मुख्य अतिथि भाजपा नेता गौरीकांत दीक्षित ने लकी थापा नेपाल व शमशेर हरियाणा को हाथ मिलवा कर शुरू कराई। रोमांचक मुकाबले में दोनों बराबर पर रहे। दूसरी कुश्ती भूरा पहलवान राजस्थान व गनी जम्मू के बीच हुई जिसमें गनी ने बाजी मारी। तीसरा मुकाबला शेरू राजस्थान व पऱवेज सहारनपुर के बीच हुआ जिसमें परवेज ने जीत हासिल की। चौथा मुकाबला नमीष उन्नाव व इंद्रदेव नंदिनी नगर गोंडा का मुकाबला बराबरी पऱ रहा। पांचवा मुकाबला मोनू पहलवान दिल्ली व देवेंद्र गोरखपुर का बरबरी पर रहा। छठ मुकाबला भूरा पहलवान जम्मू व सोनू राजस्थान के हुए मुकाबले में भूरा ने जीत हासिल की। सातवां मुकाबला धर्मेंद्र गोरखपुर व नवाज अली कोटला पंजाब के बीच हुआ जिसमें नवाज जीते। 8वां मुकाबला संदीप कोटवा धाम बाराबंकी व सूरज राजस्थान का मामला भी बराबरी पर छूटा। 9वां मुकाबला परवेज सहारनपुर व जल्लाद राजस्थान के बीच हुए मुकाबले में जल्लाद ने परवेज को पटकनी दी। 10वा मुकाबला जल्लाद राजस्थान व लकीथापा नेपाल के बीच हुआ जिसमें जल्लाद पहलवान ने 21 हजार की बाजी जीती। दंगल का आखिरी व फाइनल मुकाबला 51 हजार का हुआ जिसमें नवाब अली पहलवान पंजाब ने अरुण आगरा को रोमांचक मुकाबले में पटकनी देकर जीत अपने नाम की।
इस माैके पर पूर्व विधायक शरद कुमार अवस्थी, प्रवेश कुमार शुक्ला ननमुन सचिन मिश्रा युवा भाजपा नेता प्रखर अवस्थी करन सहित भारी संख्या में क्षेत्रीय संभ्रांत जन मौजूद रहे।
---------------
हिन्दुस्थान समाचार / पंकज कुमार चतुवेर्दी